Acn18.com/अभाविप कोरबा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी की अति आवश्यकता होती है जिसमे बेजुबान पक्षी पानी के लिए इधर उधर भटकते रहते है इसलिए हमें समय समय पर इसका ध्यान रखते हुए पक्षियों के लिए घरों की छतों में पानी रखना चाहिए, एबीवीपी केवल छात्र संगठन नही है बल्कि विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से अलग.अलग समाज सेवा के कार्य भी करती है और आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद् द्वारा सकोरा अभियान चलाया जाएगा l एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सभी लोगो से निवेदन किया, कि इस भीषण गर्मी में कम से कम हर व्यक्ति को एक सकोरा अपनी अपनी छतो पर रखिए तथा पक्षियों के लिए दाना पानी भी रखिए ताकि बेजुबान पक्षियों को भी इसका लाभ मिल सके और समाज मे जो युवा वर्ग है वो इससे प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाएं । विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि विद्यार्थी परिषद ने अपने आयाम एस.एफ.डी ( SFD) के तहत ये जिम्मेदारी ली है कि वह बेजुबान पक्षियों के लिए सकोरा लगाएगा ओर प्रतिदिन उनमे पानी की व्यवस्था भी देखेंगे। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थी परिषद समय समय पर करती है। क्योंकि विद्यार्थी परिषद ने केवल समाज के लिए नही,बल्कि समस्त जीव प्रजाति के विषय मे भी सोचती है।इस दौरान जिला संगठन मंत्री शिवशंकर प्रजापति जिला संयोजक सनी यादव,नगर सह मंत्री ललित भवानी ,नगर कार्यालय मंत्री राहुल महंत, राजमोहन सिंह,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा द्वारा इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी पिलाने के लिए बनाए टीन के टीपे को कटकर के सकोरा
More Articles Like This
- Advertisement -