Acn18.com/जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली एक महिला का जेवरात और अन्य सामान से भरा हुआ बैग निजी यात्री बस से पार हो गया। कोरबा पहुंचने पर महिला को बैग नहीं मिला जिस पर उसने बस स्टैंड में नाराजगी जाहिर की। पुलिस थाना मे महिला ने इस मामले को लेकर शिकायत की। यात्री बस से महिला का बैग कैसे पार हुआ, यह जांच का विषय बना हुआ है।
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र की रहने वाली महिला आशा देवी अपनी एक परिचित के साथ निजी यात्री बस से सफर करते हुए कोरबा पहुंची। उसके पास दो बैग थे जिसे बस के स्टाफ ने अपने हिसाब से रखवा दिया था। कोरबा पहुंचने पर आशा को वह बैंग नहीं मिला , जिसमे सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान रखे हुए थे। आशा ने बताया कि वैवाहिक समारोह में इनका उपयोग किया जाना था। अपना बैग नहीं मिलने से महिला परेशान हो गई और बस स्टैंड में फूटफुट कर रोने लगी। इस दौरान बस के कर्मियों से नोकझोंक भी हुई।
मामला बढ़ते हुए देख आखिरकार पीड़िता और उसकी परिचित कोतवाली थाना चली गई जहां पर घटना के बारे में जानकारी दी गई। आशा ने बताया कि उसके बैंक की चोरी हुई हैं लेकिन इस बारे में आखिर किस पर संदेह किया जाए।
कोतवाली पुलिस की जानकारी में पूरे मामले को लाया गया है। इस मामले की जांच करने के साथ पुलिस तय करेगी आखिर बैग गया तो कहां गया??