Acn18.com/कोरबा, 35 वर्षीय ग्रामीण प्रताप सिंह गौड़ की जहरीले तीर मार कर हत्या करने वाले आरोपी शालिग्राम को मोरगा पुलिस ने केतमा से मंगलवार को सुबह 9:00 बजे गिरफ्तार कर लिया। पिछले सप्ताह हसदेव नदी के पास सागबाड़ी में प्रताप का शव मिला था। आरोपी के द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद मृतक के पिता रामचरण को जानकारी दी गई थी कि चरण के द्वारा हत्या की गई है और वह भाग गया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी। चरण के मिलने पर उससे पूछताछ की गई जिसमें पता चला की कहानी ऐसी नहीं है बल्कि मृतक की हत्या जादू टोना करने के संदेह में शालिग्राम के द्वारा ही की गई है। चौकी प्रभारी अश्वनी निरंकारी ने बताया कि घटना दिवस के मौके से तीर और कई सबूत जब्त किए गए थे। आज एक सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिस ने स्वीकार किया कि जादू टोना के चक्कर में प्रताप की हत्या की गई थी। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Articles Like This
- Advertisement -