Acn18.com/विभिन्न प्रकार के अपराध और उनमें शामिल तत्व को हतोत्साहित करने के लिए कानून के स्तर पर कई तरह से कढ़ाई की जा रही है। क्रिकेट के इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही मोड में सट्टा का काम शुरू हो गया है। इस अवैध कारोबार से कई लोग बन रहे हैं और कईयों की माली हालत खराब हो रही है। इसलिए सट्टा से जुड़े मामलों में आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
कोतवाली और सीएसईबी पुलिस के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग के शुभारंभ से लेकर अब तक कई मामलों में छोटे बड़े सटोरियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। मौके से मोबाइल सट्टा पट्टी और नगदी रकम जप्त करने के साथ आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। इसके बाद भी ना तो सटोरियों का उत्साह कम हो रहा है और ना ही सट्टा खेलने वालों का। बताया गया कि सट्टा से संबंधित अपराध अब गैर जमानती श्रेणी में शामिल किया गया है और इसी के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
अपराधिक कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग समय में कार्यवाही की जाती रही है। कोशिश यही है कि अपराधिक तत्वों को सुधारने के साथ मुख्यधारा में शामिल किया जाए। देखना होगा कि कोरबा जिले में पुलिस के द्वारा की जा रही कार्रवाई से अवैध कार्यों में लिप्त कितने चेहरे सही रास्ते पर आते हैं।