Acn18.com/वैशाख के दूसरे पखवाड़े की शुरुआत के साथ ही मौसम के तेवर बदलने प्रारंभ हो गए हैं। ठंडी हवाओं से शुरू होने वाली सुबह कुछ घंटे बाद तेज गर्मी का एहसास करा रही है। दोपहर बाद आंधी और बूंदाबांदी के नजारे हैरान करने वाले हैं। अभी चार-पांच दिन ऐसा ही क्रम बने रहने की भविष्यवाणी मौसम विभाग की ओर से की गई है।
बदलते जमाने के साथ हर तरफ अलग-अलग कारणों से हर कोई रंग बदलने पर आमादा है। ऐसे में प्रकृति के तेवर में परिवर्तन ना हो , ऐसा हो ही नहीं सकता। छत्तीसगढ़ की पावर सिटी कोरबा मैं मौसम का अंदाज लोगों को इस बार कुछ ज्यादा ही चकित कर रहा है। दोपहर तक तेज गर्मी से परेशानी झेलने वाले लोग अपने सामने देख रहे हैं कि एकाएक तेज हवाओं के साथ पेड़ पौधे खूबसूरती छटा खेलते हुए राहत देते हैं और फिर इसी दौरान बादल बरसने भी लग जाते हैं। कुछ देर के लिए लोगों को यह अच्छा लगता है लेकिन उन्हें मालूम है की इसके आगे परेशानियां भी हैं।
वैसे मौसम का यह रुख ना केवल कोरबा बल्कि छत्तीसगढ़ के सभी क्षेत्रों में बना हुआ है। खबर के मुताबिक उत्तर पूर्वी हवाओं की दिशा ने सिस्टम को बदला है और इन कारणों से फिलहाल मौसम के तेवर अचानक से कुछ नरम हुए हैं । इसका असर यह हुआ है कि तिरालिस डिग्री तक पहुंच चुका गर्मी का तापमान 5 डिग्री कम होने के साथ तब 38 डिग्री पर आ गया है।