spot_img

अतीक को मिट्टी देने तक नहीं आई पत्नी शाइस्ता:3 वजहों से सरेंडर करने से डर रही, इन राज्यों में छिपे होने की संभावना

Must Read

माफियागिरी खत्म हो चुकी है। हम बिल्कुल मिट्‌टी में मिल चुके हैं। हमारा परिवार बर्बाद हो गया है। अब तो मिट्टी में मिलने के बाद रगड़े जा रहे हैं। मैं सरकार से कहना चाहूंगा कि अब मेरे घर की औरतों और बच्चों को परेशान न करें।’

- Advertisement -

अतीक जिन औरतों को परेशान न करने की बात कह रहा था, उनमें उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन भी शामिल है। उमेश पाल मर्डर केस में शाइस्ता पर 50 हजार रुपए का इनाम है और वो फिलहाल फरार है। वो अपने बेटे असद, पति अतीक और देवर अशरफ के जनाजे में भी शरीक नहीं हुई। सवाल उठ रहे हैं कि इतना सब कुछ होने के बाद भी शाइस्ता ने सरेंडर क्यों नहीं किया?

भास्कर एक्सप्लेनर में जानेंगे शाइस्ता के डर की 3 वजहें, जिसकी वजह से उसने अभी तक सरेंडर नहीं किया…

वजह- 1 : शाइस्ता को पुलिस पर भरोसा नहीं

इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की 7 शूटर्स गोली मारकर हत्या कर देते हैं। इसमें दो पुलिसकर्मी भी मारे जाते हैं।

25 फरवरी को उमेश पाल की पत्नी एफआईआर दर्ज कराती हैं। इनमें 7 शूटर्स के अलावा अतीक, पत्नी शाइस्ता, भाई अशरफ समेत कई अन्य लोगों को साजिशकर्ता बताया जाता है।

7 शूटर्स में अतीक के बेटे असद के साथ गुड्‌डू मुस्लिम, अरबाज, विजय चौधरी, गुलाम, अरमान और साबिर शामिल थे।

27 फरवरी को पुलिस अरबाज को एनकाउंटर में मार गिराती है। 6 मार्च को उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला शूटर पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।

13 अप्रैल को झांसी में STF ने मुठभेड़ में असद और गुलाम को मार गिराया। 15 अप्रैल को प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ की हत्या हो जाती है।

उमेश हत्याकांड में शामिल जो लोग भी अब तक पुलिस की गिरफ्त में आए हैं वे मारे ही गए हैं।

ऐसे में शाइस्ता पुलिस पर भी भरोसा नहीं कर पा रही होगी। पति अतीक और देवर अशरफ की हत्या के बाद परिवार में वो ही सबसे बड़ी सदस्य है।

ऐसे में चार बेटों को संभालने की जिम्मेदारी भी उस पर है। हो सकता है इसीलिए शाइस्ता कोई खतरा मोल न लेना चाहती हो। यही वजह है कि शाइस्ता बेटे असद और पति अतीक के जनाजे में भी नहीं पहुंची।

वजह- 2 : शाइस्ता किसी शूटर के साथ है, जो सरेंडर नहीं होने दे रहा

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 3 शूटर्स अब भी फरार हैं। इनमें गुड्‌डू मुस्लिम, अरमान और साबिर शामिल हैं। वहीं उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में शामिल अतीक की पत्नी भी फरार है। पुलिस ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन शूटर गुड्‌डू मुस्लिम के साथ है।

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शाइस्ता शूटर गुड्‌डू मुस्लिम के दबाव की वजह से सरेंडर न कर पा रही हो। इसकी वजह भी साफ है।

शाइस्ता अगर सरेंडर करती है तो उसके बाद गुड्‌डू मुस्लिम भी पकड़ा जाएगा। ऐसे में शातिर गुड्‌डू मुस्लिम कभी नहीं चाहेगा कि शाइस्ता इन परिस्थितियों में सरेंडर करे।

वजह- 3 : शाइस्ता को अतीक के काले कारनामों की जानकारी

इस साल मार्च में यूपी के ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया था कि अतीक और उसके परिवार की 11,684 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

ED ने बुधवार को प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

ED ने इस दौरान 84.68 लाख कैश, 60 लाख के गोल्ड डायमंड, ज्वेलरी, 2.85 करोड़ के कागजात जब्त किए थे।

अतीक के लखनऊ में बने 47 लाख कीमत के 5900 वर्ग फीट के मकान को भी जब्त कर लिया गया था। अतीक की 100 बेनामी संपत्तियां भी जब्त। प्रयागराज के सदर में बना मकान भी जब्त।

अतीक के बाद उसके सारे काले कारनामों की जानकारी उसकी पत्नी शाइस्ता को भी है। अतीक के कई बिल्डरों और बड़े बिजनेस मैन से व्यापारी रिश्ते थे। इन लोगों ने अतीक के काले धन को अपनी कंपनियों में लगाया है।

संभावना जताई जा रही है कि ऐसे ही कुछ सफेदपोश लोगों ने अपना राज खुलने के डर से अतीक की हत्या करवाई है। ऐसे में शाइस्ता को भी डर है कि वह इस वक्त अगर सरेंडर करती है तो उसकी जान को भी खतरा हो सकता है। ऐसे में शाइस्ता अभी सही समय का इंतजार कर रही है।

अब माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता की पूरी कहानी जानिए…

कॉन्स्टेबल के घर जन्म, दो भाइयों और 4 बहनों में सबसे बड़ी

शाइस्ता परवीन का जन्म प्रयागराज के धूमनगंज में दामूपुर गांव में हुआ था। शाइस्ता दो भाइयों और 4 बहनों में सबसे बड़ी है। पिता मोहम्मद हारून यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल थे। पुलिस में होने की वजह से पिता के साथ उसका काफी समय पड़ोसी जिले प्रतापगढ़ में बीता।

शुरुआती पढ़ाई प्रयागराज में हिम्मतगंज के किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज से की। शाइस्ता ग्रेजुएट है। ये वो दौर था जब माफिया अतीक की राजनीति में एंट्री हो चुकी थी। वह प्रयागराज की पश्चिमी विधानसभा सीट से विधायक था।

996 में अतीक से हुआ निकाह

अतीक का शाइस्ता के पिता से पुराना परिचय था। ऐसे में उसका शाइस्ता के घर आना-जाना रहता था। इसी दौरान मोहम्मद हारून अपनी बड़ी बेटी के रिश्ते के लिए अतीक से बात करते हैं। अतीक शादी करने को तैयार हो जाता है।

साल 1996 में अतीक और शाइस्ता का निकाह होता है। अतीक और शाइस्ता के कुल 5 बच्चे हैं। इनमें से अब असद की मौत हो चुकी है। 4 बेटों के नाम अली, उमर अहमद, अहजान और अबान हैं। इनमें से दो जेल में हैं जबकि दो बाल सुधार गृह में हैं।

शाइस्ता पर पहले से भी तीन मुकदमे हैं, भाई भी अतीक गैंग का मेंबर

उमेश पाल हत्याकांड में साजिशकर्ता के रूप में नामजद शाइस्ता के खिलाफ यह पहला आपराधिक मामला नहीं है। उसके खिलाफ तीन और मुकदमे हैं, जो साल 2009 में दर्ज हुए थे।

इनमें धोखाधड़ी, जालसाजी और आर्म्स एक्ट के तहत गंभीर आरोप हैं। इन तीनों ही मुकदमों में पुलिस ने शाइस्ता के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।

शाइस्ता का भाई जकी अहमद भी माफिया अतीक अहमद के रजिस्टर्ड गैंग IS- 227 का एक्टिव मेंबर है। वर्तमान में लखनऊ की जेल में है।

अतीक के जेल जाने के बाद राजनीतिक संरक्षण हासिल करने में लगी थी

2019 में अतीक के जेल जाने के बाद से ही शाइस्ता राजनीतिक संरक्षण हासिल करने में लगी थी। सबसे पहले शाइस्ता ने सपा से जुड़ने की कोशिश की। हालांकि सपा ने पार्टी में शामिल करने से इनकार कर दिया।

इसके बाद शाइस्ता कानपुर में 27 सितंबर 2021 को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM से जुड़ गई। इस मौके पर वहां ओवैसी भी मौजूद थे। इस दौरान मंच से ऐलान किया गया था कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता कानपुर की कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।

इसके बाद शाइस्ता ने AIMIM के लिए कई रैलियां की। इन रैलियों में वह अतीक के जेल से भेजे पत्र को भी पढ़ती थी। इन पत्रों में अतीक ने आरोप लगाया कि वह अखिलेश यादव की वजह से जेल में है।

उमेश हत्याकांड से पहले प्रयागराज से मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी थी

साल 2022 के अंत तक शाइस्ता बसपा से जुड़ने की कोशिश में जुट गई। इसमें उसे सफलता भी मिली। 5 जनवरी 2023 को उसे प्रयागराज में बसपा की सदस्यता मिली।

इस दौरान बसपा ने प्रयागराज नगर निगम से मेयर पद के लिए उसकी उम्मीदवारी का ऐलान भी कर दिया। इसके बाद से वह चुनाव की तैयारियों में जुट गई।

इसी बीच 24 फरवरी को उमेश पाल की हत्या होती है। सीसीटीवी फुटेज में उमेश पाल को गोली मारने वाले शूटर्स में शाइस्ता का बेटा असद भी दिखाई देता है।

इसके बाद कई और सीसीटीवी फुटेज सामने आती हैं जिनमें शाइस्ता उमेश पाल की हत्या में शामिल शूटर्स के साथ देखी जाती है।

पुलिस शाइस्ता को भी उमेश हत्याकांड की साजिश रचने का आरोपी बनाती है। इसके बाद शाइस्ता फरार हो जाती है।

उमेश पाल हत्याकांड में असद का नाम आने से नाराज थी शाइस्ता

बताया जाता है कि इस हत्याकांड के बाद जब असद का नाम आया और सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने साबरमती जेल में अतीक को फोन किया था।

शाइस्ता ने कहा था कि असद बच्चा है। उसे इस मामले में नहीं लाना चाहिए था। वहीं अतीक ने पत्नी से कहा कि असद के कारण वो 18 साल बाद चैन से सोया है।

उमेश पाल के कारण उसकी नींद हराम हो गई थी। असद शेर का बेटा है। उसने शेरों वाला काम किया है।

CCTV में दिख रहा है कि अतीक का बेटा असद उमेश पाल पर गोलियां चला रहा है।
CCTV में दिख रहा है कि अतीक का बेटा असद उमेश पाल पर गोलियां चला रहा है।

पुलिस तीन राज्यों में शाइस्ता को तलाश रही

सूत्रों के मुताबिक पुलिस ग्रेटर नोएडा, मेरठ, दिल्ली, ओखला और पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर शाइस्ता परवीन की तलाश कर रही है।

पुलिस ने शाइस्ता परवीन की मदद करने के संदेह में 20 से अधिक लोगों की पहचान की है। इनमें एक महिला डॉक्टर और शाइस्ता के कई अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -