spot_img

नक्सलियों से लड़ने 2100 फाइटर्स तैयार:7 जिलों में जवान होंगे तैनात, इनमें 9 थर्ड जेंडर भी शामिल

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए 2100 फाइटर्स तैयार हो गए हैं। संभाग के सातों जिलों में इन फाइटर्स को जल्द ही तैनात किया जाएगा। अलग-अलग जिलों के प्रशिक्षण केंद्र में इनकी ट्रेनिंग पूरी हो गई है। इनमें 9 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। जगदलपुर में दीक्षांत परेड समारोह का भी आयोजन किया गया है।

- Advertisement -

बस्तर पुलिस ने बताया कि, जगदलपुर के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय लालबाग में जिला बीजापुर और बस्तर के नव आरक्षक, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र बोधघाट में जिला दंतेवाड़ा के नव आरक्षक और CAF की 5वीं बटालियन जगदलपुर में जिला नारायणपुर के नव आरक्षकों का संयुक्त रूप से दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में बस्तर IG सुंदरराज पी समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जानिए क्या है बस्तर फाइटर्स?

बस्तर में स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने के लिए बस्तर फाइटर्स नाम की एक फोर्स का गठन किया गया है। संभाग के सातों जिलों से 2100 युवक-युवती की भर्ती हुई है। प्रत्येक जिले में 300-300 युवाओं की भर्ती की गई है। स्थानीय युवाओं की फोर्स में भर्ती होने से एक तरफ जहां इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा तो वहीं स्थानीय युवाओं के भर्ती होने से माओवाद की कमर टूटेगी।

इसलिए मिलेगा फायदा

बस्तर में माओवादियों के खात्मे के लिए CRPF, STF, DRG, बस्तरिया बटालियन, BSF समेत अन्य फोर्स तैनात है। अगर DRG को छोड़ दिया जाए तो अमूमन अन्य फोर्स के लिए बस्तर की भौगोलिक परिस्थितियों को समझना थोड़ा कठिन होता है। DRG में स्थानीय युवक-युवतियों के भर्ती होने के बाद फोर्स और मजबूत हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए अब बस्तर फाइटर्स की एक नई टीम बनाई गई है।

इसमें स्थानीय युवक-युवतियों की भर्ती की गई है। खास बात यह है कि इस बटालियन में बस्तर के बेहद अंदरूनी और बीहड़ इलाकों में बसे गांव के युवक-युवतियों को शामिल किया गया है। इससे उन्हें रोजगार भी मिला है और फोर्स को नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में फायदा भी मिलेगा। क्योंकि, लड़ाके भौगोलिक परिस्थितियों से पूरी तरह से वाकिफ हैं।

नक्सलियों ने किया था विरोध

नक्सली लगातार बस्तर फाइटर्स फोर्स का विरोध भी किए थे। विरोध में माओवादियों ने नयानार के पास सड़क को 3 से 4 जगहों से काटा था। करीब 20 से 25 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने वारदात को अंजाम दिया था। सड़क काटने के बाद बैनर भी बांधे थे। बैनर में बस्तर फाइटर्स फोर्स के विरोध की बात लिखी थी। माओवादियों ने बैनर के माध्यम से कहा था कि आदिवासी युवाओं को अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है। बस्तर फाइटर्स फोर्स का बहिष्कार करने की लोगों से अपील की थी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एसपी ने किया कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण

Acn18.com. पुलिस अधीक्षक कोरबा  सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आज कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने...

More Articles Like This

- Advertisement -