Acn18.com/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायपुर शहर वासियों को 117 करोड़ 61 लाख रूपए से ज्यादा के विकासकार्यों की सौगात देंगे। युवाओं को रोजगार, सड़क-यातायात, पेयजल, शहर सौंदर्यीकरण से लेकर इलाज की बेहतर सुविधा से जुड़े कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन होगा।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में भूपेश बघेल 50 करोड़ रूपए की लागत से रायपुर शहर में 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण और 10 करोड़ की लागत से कलेक्टोरेट में मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवें माले पर 500 सीटर बीपीओ सेंटर की आधारशिला रखेंगे।
शहरवासियों को इलाज की बेहतर सुविधा देने के लिए 5 करोड़ 63 लाख रूपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। जिला अस्पताल में 35 लाख 62 हजार रूपए की लागत से बनी टू-नॉट लैब और 74 लाख 56 हजार रूपए से बने 20 बिस्तर आईसोलेशन वार्ड का भी लोकार्पण किया जाएगा।
जिला अस्पताल में 65 लाख रूपए की लागत से बने 12 बिस्तर आईसीयू और 30 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त वार्ड का भी लोकार्पण होगा। वहीं कालीबाड़ी के जिला चिकित्सालय में 70 लाख रूपए की लागत से बने ट्रांजिट हॉस्टल और खो-खो पारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 32 लाख 28 हजार रूपए की लागत से बने 20 बिस्तर अतिरिक्त वार्ड का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा सीएम जिला अस्पताल परिसर मेें 2 करोड़ 86 लाख रूपए की लागत से बने 08 स्टॉफ क्वाटर्स का भी लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11:35 पर कलेक्ट्रेट परिसर के सामने मल्टीलेवल पार्किंग पहुंचेंगे। जहां वे बीपीओ सेन्टर का भूमिपूजन करेंगे और स्वच्छता बेड़े में शामिल नए वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
इसके बाद वे दोपहर 12 बजे शहरी सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे और दोपहर 12.10 बजे पंडरी के मंडी मार्ग स्थित राम मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे। दोपहर 12.15 बजे सीएम पंडरी के प्रगति मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होकर आम लोगों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शाम 5 बजे मुख्यमंत्री निवास में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात करेंगे और शाम 6.35 बजे वे पंडरी स्थित ऑक्सीजोन में शहीद नंदकुमार पटेल की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।