Acn18.comकोरबा/शादी का सीजन शुरु होने के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह का दौर भी शुरु हो गया है। हालांकि सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बाल विवाह को रुकवा भी रही है। ऐसा ही एक मामला पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम सलिहाभांटा में सामने आया जहां 13 वर्ष 8 माह में ही एक बालिका का विवाह कराया जा रहा था,बालिका के घर में बारात आने ही वाली थी,कि इसकी जानकारी मिलने के बाद महिला व बाल विकास विभाग,चाईल्ड लाईन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शादी का रुकवा दिया। बालिका की सही उम्र जानने के लिए अंकसूची की जांच की गई जितमें वो नाबालिग निकली। इसके बाद प्रशासन की टीम ने उसके परिजनों को समझाईश देकर विवाह को रुकवा दिया।
13 वर्ष 8 माह में हो रही थी बालिका की शादी,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम,रुकवाया विवाह
More Articles Like This
- Advertisement -