Acn18.com/कोरबा के बरपाड़ा कोहडिया में पिछली रात शातिर अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोरों ने संचालक को लगभग ₹2 लाख की चपत लगा दी। मौके पर कई सामान और नकदी पार कर दिए गए। अपनी करतूत का पर्दाफाश ना हो सके, इसलिए यहां पर लगे 3 सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने के साथ चोर डीवीआर ले भागे। पीड़ित पक्ष ने सीएसईबी पुलिस को इस बारे में सूचना दी है।
कोरबा दर्री मार्ग पर कोहाडिया बरपारा में मुकेश राठौर का व्यवसायिक संस्थान संचालित है। मंगलवार को दिन भर कारोबार का संचालन करने के बाद रात्रि 9:45 बजे दुकान बंद करने के साथ संचालक अपने घर चला गया। देर रात्रि को यहां चोरी की घटना हुई। अगली सुबह इलाके के एक व्यक्ति ने शटर के निचले हिस्से को टूटा हुआ पाया और इस बारे में राठौर को जानकारी दी जिसके बाद भी यहां पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया।
चोरों ने लगभग 2 लाख की क्षति पहुचाई है। यहां से अनेक खाद्य पदार्थ उसके अलावा नगदी रकम को पार कर दिया है। पिछले हिस्से में कुछ सामान मिला है जिसे चोर यहां छोड़ गए थे ।घटना को अंजाम देने के दौरान चोरों के द्वारा सुरक्षा के लिए लगाए गए 3 सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए गए और डीवीआर को अपने साथ ले गए।
इससे पहले भी यहां चोरी की घटना हो चुकी है जिसकी रिपोर्ट संचालक के द्वारा सीएसईबी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई थी लेकिन हुआ कुछ नहीं।
बरपारा कोहड़िया क्षेत्र में चोरी की घटना पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। पीड़ित पक्ष को इस बात का इंतजार है की चोरी करने वालों के बारे में कब तक जानकारी मिलती है