spot_img

बैंक से कैश निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग से रास्ते में लूट, बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग में रखे 13.50 लाख रुपये

Must Read
भिलाई।बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे एक बुजुर्ग से ग्राम हनोदा के डायवर्सन के पास लूट की घटना हुई है। आरोपितों ने पहले उसके खेत को समतल करने का काम किया था। उसके बाद वे बुजुर्ग से काम के एवज में 27 लाख रुपये मांग रहे थे। शिकायतकर्ता ने सिर्फ 50 हजार रुपये देने के बात कही तो आरोपित उसके लिए भी तैयार हो गए। इसके बाद बुजुर्ग उन्हीं आरोपितों में से एक के साथ रुपये निकालने के लिए सेक्टर-6 स्थित पंजाब नेशनल बैंक आया।

भिलाई। Loot in Bhilai: बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रहे एक बुजुर्ग से ग्राम हनोदा के डायवर्सन के पास लूट की घटना हुई है। आरोपितों ने पहले उसके खेत को समतल करने का काम किया था। उसके बाद वे बुजुर्ग से काम के एवज में 27 लाख रुपये मांग रहे थे। शिकायतकर्ता ने सिर्फ 50 हजार रुपये देने के बात कही तो आरोपित उसके लिए भी तैयार हो गए। इसके बाद बुजुर्ग उन्हीं आरोपितों में से एक के साथ रुपये निकालने के लिए सेक्टर-6 स्थित पंजाब नेशनल बैंक आया।पद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि ग्राम भोथीपार पोस्ट चारभाटा गुंडरदेही जिला बालोद निवासी सेवानिवृत्त बीएसपी कर्मी पैगंबर सिंह मंडावी (63) से लूट की घटना हुई है। लूटपाट करने वाले तीनों आरोपित 27 मार्च की शाम को उसके घर पर जाकर मिले थे। आरोपितों ने कहा कि पास ही सड़क बन रही है और वे लोग वहां पर जेसीबी चलाते हैं।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार, इस डिजिटल तकनीक से इलाज की गुणवत्ता में हो रहा सुधार

  Acn18.comरायपुर/  छत्तीसगढ़ राज्य में अब गैर संचारी रोग (नॉन-कम्युनिकेबल डिज़ीज़- एनसीडी) जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज़ , कैंसर के...

More Articles Like This

- Advertisement -