acn18.com धमतरी / छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के गर्ल्स हॉस्टल में 19 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। ये सभी छात्राएं शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास नगरी में रहती हैं। सर्दी-खांसी की शिकायत होने पर छात्राओं को जांच के लिए नगरी अस्पताल लाया गया था, जहां जांच के बाद उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। परेशानी की बात ये है कि इन छात्राओं के संपर्क में आई 30 छात्राएं घर लौट गई हैं। प्रदेश की बात करें, तो सोमवार को 155 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 53 मरीज कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, छात्रावास में 40 छात्राएं मौजूद हैं। सोमवार को 4 छात्राओं को सर्दी-खांसी होने की शिकायत अधीक्षक को मिली थी, तो उन्होंने बीएमओ नगरी डीआर ठाकुर से संपर्क किया। उन्होंने छात्राओं को अस्पताल लाकर उनकी मेडिकल जांच कराई। एंटीजन किट से जांच हुई, तो अस्पताल पहुंची 11 छात्राओं की रिपोर्ट एक-एक कर कोरोना पॉजिटिव मिली।
बाद में 8 और पॉजिटिव मिलीं
सभी संक्रमित छात्राओं को एंबुलेंस से वापस छात्रावास लाकर 3 कमरे में क्वारंटाइन किया गया। इसके बाद अन्य 29 छात्राओं की भी जांच कराई गई, तो इनमें से 8 स्टूडेंट्स और कोरोना पॉजिटिव मिलीं। यानि कुल 19 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।
हॉस्टल में कुल 70 छात्राएं रहती हैं
संक्रमितों की उम्र करीब 14 से 15 साल है। अन्य छात्राओं को दूसरे कमरे में शिफ्ट कर क्वारंटाइन किया गया है। सभी संक्रमित विद्यार्थी स्वास्थ्य टीम की निगरानी में हैं। फिलहाल खतरा ये है कि छात्रावास की 30 विद्यार्थी अपने घर लौट गई हैं, जो संक्रमितों की संपर्क में रही हैं। सर्विलांस टीम संक्रमितों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री ढूंढ रही है। हॉस्टल में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 70 है, जिनमें से फिलहाल 40 छात्राएं अभी हॉस्टल में ही हैं और 30 छात्राएं अपने घर वापस चली गई हैं।
कुल 21 मरीज मिले
धमतरी जिले में कोरोना संक्रमण से 8 महीने की राहत के बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में फिर मरीजों की संख्या बढ़ रही है। सोमवार को 6 घंटे की जांच में रिकॉर्ड 21 संक्रमितों की पहचान हुई है, जिनमें 19 छात्राएं ही हैं, जो कन्या शासकीय प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास की हैं। जिले में दिनभर में 242 लोगों की जांच हुई। यहां संक्रमण दर 8.67% हो गया है, यानी 100 लोगों की जांच में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अगस्त से संक्रमित मरीज शून्य था।
सर्विलांस टीम को किया गया एक्टिव
सीएमएचओ डॉ एसके मंडल ने कहा कि कन्या छात्रावास नगरी की 19 छात्राओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी को नियम अनुसार 14 दिन के क्वारंटाइन में रहना होगा। फिलहाल छात्रावास को बंद कर उनके माता-पिता के मिलने पर रोक लगाई गई है। सर्विलांस टीम कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाल रही है। सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण मिलने पर उनकी कोरोना जांच कराई जा रही है। कई मरीज फिर से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, इसलिए सावधानी बरतना जरूरी है।
एक मरीज अस्पताल में भर्ती
सीएमएचओ ने बताया कि जिले में करीब 28 एक्टिव मरीज में से 27 क्वारंटाइन हैं। एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि लोगों को फिर से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए और हैंड सैनिटाइजर अपने साथ रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाएं और बार-बार हाथों को धोते रहें।
छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति
प्रदेश की बात करें, तो सोमवार को 1,458 सैंपलों की जांच हुई। जिसमें से 155 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिविटी रेट 3.22 प्रतिशत है। कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। छत्तीसगढ़ में 3 अप्रैल को दुर्ग में 16, राजनांदगांव में 13, बालोद में 1, बेमेतरा में 5, रायपुर में 53, धमतरी में 21, महासमुंद में 3, बिलासपुर में 18, कोरबा में 2, जांजगीर-चांपा में 2 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं कोरिया में 2, सरगुजा में 4, जशपुर में 5, कोंडागांव में 8 और कांकेर में 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सूरजपुर, बलरामपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर के सक्रिय मरीज नहीं हैं।
यह जानना जरूरी
1- गर्मी के मौसम में बेमौसम बारिश का विपरीत असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। ज्यादातर लोग सर्दी-खांसी और वायरल फीवर से पीड़ित हैं। डॉक्टर लोगों को कोरोना जांच की सलाह दे रहे हैं।
2- जिले में अब तक 5,60,728 लोगों की जांच हुई है। इनमें आरटीपीसीआर टेस्ट 76,921, ट्रू-नॉट 44,111 और एंटीजन टेस्ट 4,39,700 लोगों का हुआ है।
3- 32 हजार 485 संक्रमितों में से 31 हजार 869 स्वस्थ और 597 मरीजों की मौत हुई। करीब 28 मरीज एक्टिव हैं।
4- जिला अस्पताल के न्यू वार्ड के सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई युक्त 25 बिस्तर को कोविड वार्ड बनाया गया, जहां एक मरीज भर्ती है। इसका इंचार्ज डॉ. संजय वानखेड़े के पास है।
5- जिला अस्पताल में 1 हजार एलपीएम और 425 एलपीएम क्षमता का 2 ऑक्सीजन प्लांट है। इसके अलावा 20 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, 60 नग मीडियम ऑक्सीजन सिलेंडर, 12 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर है। गंभीर मरीजों के लिए 14 वेंटिलेटर है।
6,96,774 को लगा टीका
धमतरी जिले की जनसंख्या करीब 9 लाख है। इनमें से अब तक 3,55,434 लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगी है। 6,96,774 को पहली, 6,44,730 को दूसरी व 2,31,025 को बूस्टर डोज लग गई है। इधर 12 से 14 साल में 62% और 15 से 17 साल में 71% किशोरों को ही दूसरी डोज लगाई जा सकी है।
उम्रवार अब तक मिले मरीज
- 12 साल तक- 1,989
- 13 से 25 साल- 7,074
- 26 से 40 साल- 11,395
- 41 से 60 साल- 90,45
- 61 साल से अधिक- 2,982