acn18.com कोरबा /कोरबा जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर ग्राम सोलवा के छुईढोढा के नजदीक 11 फिट लंबे किंग कोबरा सांप को देखकर लोगों के हाथ पांव फूल गए। महुआ बिनने के काम में लगे लोग सांप को देखकर दहशत में आ गए। सांप को फन फैलाए देख मौके से भाग खड़े हुए जिसके बाद वन अमले को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के साथ सर्पमित्र जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे 11 फिट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू कर उसे गांव से दूर सुरक्षित प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया।
ग्राम छुईढोढ़ा में निकला 11 फिट लंबा कोबरा सांप ,सर्पमित्रों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू …देखिए वीडियो pic.twitter.com/ffNKJYQSoB
— acn18.com (@acn18news) April 1, 2023