acn18.com कोरबा / घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत इतवारी बाजार के कारोबारी 23 मार्च को मुख्य मार्ग पर चक्काजाम नही करेंगे। नगर निगम के अधिकारियों के आश्वासन पर उन्होंने यह निर्णय लिया है। लेकिन परिणाम नही आने पर आगे आंदोलन होकर ही रहेगा।
बेजा कब्जा और इतवारी बाजार दे जुड़े अन्य मसलों को लेकर कारोबारियों ने अपनी परेशानी निगम को बताई थी। फिर भी कोई कार्रवाई नही की गई। जिससे नाराज होकर 23 मार्च को चक्काजाम करने की चेतावनी दी गई थी। अध्यक्ष अनीस मेमन ने बताया कि 3 दिन में परेशानी हल करने के भरोसे पर कार्यक्रम रद्द किया गया है। जबकि कारोबारी कन्हैया लाल कलवानी का कहना है कि अधिकारियों से सीधे बात करने के बाद ही किसी निर्णय पर पहुचना था।
नगर निगम के अधिकारियों ने फिलहाल कारोबारियों को प्रदर्शन नहीं करने के लिए तैयार कर लिया है। देखना होगा कि 3 दिन के बाद यहां की समस्याएं किस हालत में रहती है।