acn18.com कोरबा/ देश के वीर सपूत और हिंदुत्व का झंडा बुलंद करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के समर्थ गुरु रामदास जी की चरण पादुका कोरबा पहुंची। बुधवारी स्थिती गाजानन सांई मंदिर में चरण पादूका का स्वागत सत्कार करने के बाद विधी विधान से पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मौके पर हिंदूवादी संगठनों की काफी भीड़ देखने को मिली। समर्थ गुरु रामदास जी की चरण पदूका को पूरे देश में भ्रमण कर उनका पूजन अर्चन करना है। इसी के मद्देनजर चरण पादूका के कोरबा पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत सत्कार किया गया।
भारत देश में छत्रपति शिवाजी महाराज का क्या स्थान है यह किसी को बताने की जरुरत नहीं है। हिंदुत्व की रक्षा के लिए उन्होंने जो किया उसे लोग आज भी याद करते है। ऐसे वीर सपूत के समर्थ गुरु रामदास जी की चरण पादूका का पूरे देश में स्वागत सत्कार करने के बाद पूजन अर्चन किया जा रहा है। महाराष्ट्र के मीरज मठ से उनकी चरण पादूका को भारत भ्रमण के लिए निकाला गया है,जो बीती रात बुधवारी स्थित गजानन सांई मंदिर पहुंची। यहां उनके चरण पादूका के पूजन अर्चन की विशेष व्यवस्था की गई थी। चरण पदूका वाली वाहन जैसे ही मंदिर के पास पहुंची वैसे ही समिती की तरफ से आकर्षक आतिशबाजी की गई। भजन किर्तन के साथ ही ढोल नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद पूरे विधी विधान से चरण पादूका का पूजन अर्चन किया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया,कि पूरे 36 साल तक समर्थ गुरुरामदास ने चरण पादूका को धारण कर हिंदू समाज को जागृत करने का काम किया। सनातन धर्म को खड़ा करने के साथ ही उन्होंने अपना पूरा जीवन हिंदुओ के स्वाभिमान की रक्षा में लगा दिया।
आयोजन समिती से जुड़े सदस्यों ने बताया,कि समर्थ गुरु रामदास जी की चरण पदुका पूरे भारत भ्रमण पर निकली है। इस दौरान जगह जगह पूजा पाठ की जा रही है। चरण पादूका के कोरबा पहुंचने पर समर्थकों में काफी उत्साह देखने को मिला सभी ने समर्थ गुरु रामदास जी के जयकारे भी लगाए।