acn18.com जांजगीर /शराब की अवैध रुप से बिक्री करने के मामले में जांजगीर जिले की मुलमुला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी से जहां 140 पाव देसी शराब की जप्ती बनाई है वहीं दूसरे के पास से दस लीटर कच्ची शराब को जप्त किया है। दोनों के खिलाफ पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जांजगीर जिले में शराब की अवैध बिक्री चरम पर पहुंच गई है,हालांकि पुलिस भी कार्रवाई करने में पीछे नहीं है और सूचना मिलने पर अवैध कार्य को रोकने तत्परता दिखा रही है। इसी कड़ी में मुलमुला पुलिस ने दो आरोपियों को शराब की अवैध रुप से बिक्री करने के मामले में गिरफ्तार किया है। ग्राम जेवरा में सनत कुमार कश्यप द्वारा अपने घर की बाड़ी में भारी मात्रा में देसी शराब बिक्री करने के लिए छुपाकर रखा गया था सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापा मारा और आरोपी के साथ 140 पाव देसी शराब की जप्ती बनाई। इसी तरह जनीदास नामक व्यक्ति के द्वारा महुआ शराब की बिक्री की जा रही थी उसे भी दस लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा,कि उनका यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।