spot_img

रायपुर : मुख्यमंत्री को फागुन मंड़ई में शामिल होने का मिला न्यौता

Must Read

acn18.com रायपुर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहाँ विधानसभा स्थित उनके कार्यकाल कक्ष में विधायक श्रीमती देवती कर्मा के नेतृत्व में दंतेश्वरी मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की । उन्होंने मुख्यमंत्री को दंतेवाड़ा में आयोजित फागुन मंड़ई के लिए आमंत्रित किया । मुख्यमंत्री ने कमेटी के सदस्यों को आमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर दंतेश्वरी मंदिर के सहायक पुजारी श्री परमेश्वर नाथ जिया, सदस्य श्री हरि डेगल, चालकी श्री भरत कश्यप और गजलु पोड़ियाम भी उपस्थित थे ।

- Advertisement -

डेगल ने बताया कि बसन्त पंचमी से शुरु होने वाले इस फाल्गुन मंड़ई में शामिल होने ओडिसा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों से लगभग 800 देवी-देवताओं का आगमन होता है । फागुन मास के अंतिम दस दिनों में आयोजित आदिवासी समाज की पारम्परिक देवभक्ति, आदिवासी संस्कृति और लोक नृत्यों का यह उत्सव अपने चरम पर होता है । आदिवासी लोक संस्कृति, परम्पराओं एवँ मान्यताओं को जीवित रखने के लिए राजा पुरुषोत्तम देव ने फागुन मंडई की शुरुआत की थी ।

होली में करवट ले सकता है मौसम:6 से 8 मार्च तक कुछ जगहों पर पड़ सकती है बौछारें,38.9 डिग्री के साथ सारंगढ़ सबसे गर्म

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कनकी में अतिक्रमित लगभग 05 एकड़ शासकीय भूमि को कराया गया कब्जा मुक्त

Acn18. Com.जिले में शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने जिला प्रशासन द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है। इसी...

More Articles Like This

- Advertisement -