spot_img

मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा का प्रदर्शन : राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने सरकार पर लगाया आरोप ,गरीबों के हक को मारने की कही बात …देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com एमसीबी / साल के अंत में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत भाजपा ने एमसीबी जिले के केल्हारी में विशाल आमसभा का आयोजन किया जहां राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय ने प्रदेश सरकार पर छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के साथ छलावा करने का आरोप लगाते हुउ एसडीएम कार्यालय का घेराव करने का प्रयास किया मोर।

- Advertisement -

मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन के तहत भाजपा के नेता प्रदेश के सभी जिलों में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। आमसभा कर सरकार पर लोगों को प्रधानमंत्री अवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में एमसीबी जिले के केल्हारी में राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय के नेतृत्व में विशाल आम सभा का आयोजन किया गया। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मंच से भूपेश बघेल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 36 घोषणा किए थे लेकिन ये केवल घोषणा ही रह गया है। उन्होंने कहा,कि सरकार में आने से पहले मुख्यमंत्री ने बुजूर्गों को मिलने वाली पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर एक हजार करने का वादा किया था जो अब तक पूरा नहीं हो सका है वहीं शराबबंदी का वादा भी पिछले चार से आधूरा है। उन्होंने स्थानीय विधायक गुलाब कमरो पर तंज कसते हुए कहा,कि जनता के प्रतिनिधी हर आयोजन में केवल नाचते है जिसका साथ कलेक्टर और एसडीएम भी देते है,न जाने ये काम कब करेंगे।

सरोज पांडेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने मोर आवास मोर अधिकार के तहत 60 फीसदी राशि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को दी लेकिन उस राशि को उपयोग ना करके वापस भेजा और उन्होंने कहा कि हमारे पास 40 फीसदी राशि नहीं है। ऐसे में सरकार गरीबों की सरकार कैसे हो सकती है। मुख्यमंत्री ने जिस तरह से आवासहीन गरीबों के हक पर डाका उसका जवाब जनता आगामी चुनाव में जरुर देगी।

आम सभा को संबोधित करने के बाद भाजपा नेताओं का दल एसडीएम कार्यालय को घेरने निकला लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन को समाप्त किया और सरकार को निशाने पर लिया।

पांच निर्धन कन्याओं का हुआ विवाह : समाजसेवी विष्णु अग्रवाल ने उठाया पूरा खर्च ,लोगों के लिए बने प्रेरणा स्त्रोत

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -