acn18.com कोरबा/ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोलगा मे राजादाही कोल ब्लॉक के लिए सर्वे करने के लिए एक टीम पहुंची. जल जंगल और जमीन बचाने के लिए संकल्पित महिलाओं ने लाठी डंडा लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को दौड़ाया . भयभीत अधिकारी और कर्मचारी सिर पर पांव रखकर भाग निकले. इसी दरमियान कुछ कर्मचारी गड्ढे के कारण गिरकर घायल हो गए. गौरतलब है कि एशियन नामक कंपनी तो आधा दर्जन गांव में सर्वे का काम दिया गया है. विशेष ग्राम सभा में ग्रामीणों ने सर्वे को लेकर पहले ही विरोध जताया है. ग्रामीण भूकंप विधि से विस्फोट के कारण गांव को नुकसान होने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित दिखाई देते हैं. ग्रामीणों का यह आक्रोश सर्वे टीम के विरुद्ध नजर आया.
कोलगा कोल ब्लॉक के सर्वे का विरोध :महिलाओं ने दौड़ाया अधिकारियों और कर्मचारियों को , भाग रहे कर्मचारी गिरकर घायल …देखिए वीडियो pic.twitter.com/BqDiIrXvPM
— acn18.com (@acn18news) February 20, 2023
रायपुर : मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में दी बड़ी सौगात