spot_img

भारत ने पारी और 132 रन से जीता पहला टेस्ट:तीसरे दिन ही कंगारुओं ने घुटने टेके, अश्विन-जडेजा जीत के हीरो

Must Read

acn18.com नागपुर/ टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा।

- Advertisement -

नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। कंगारू टीम से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया। जबकि डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी 10-10 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।

इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जगदलपुर पहुंचे:दर्शन के लिए मां दंतेश्वरी मंदिर रवाना, कोर कमेटी की बैठक लेंगे, जनसभा को करेंगे संबोधित

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कटघोरा इलाके में दौरे पर रहे दीपक बैज,धान खरीदी को लेकर किया कटाक्ष

acn18.com/  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज आज कोरबा प्रवास पर हैं। वे जिला कांग्रेस कार्यालय में आगामी नगरीय निकाय...

More Articles Like This

- Advertisement -