acn18.com रतनपुर/ राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों के निपटारे के लिए बिलासपुर के रतनपुर तहसील में एक दिवसीय राजस्व शिविर लगाया गया,जहां कुल 47 आवेदन आए जिनमें से जाति प्रमाण पत्र,फौती नामंतरण सहित 27 प्रकरणों का मौके पर ही निपटारा किया गया।
राजस्व संबंधित मामलों के लंबित प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा नाराजगी व्यक्त किए जाने का असर अब साफ तौर पर दिखने लगा है। शिविर लगाकर लंबित मामलों का निपटारा किया जा रहौ। तहसील स्तर पर शिविर लगातार लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी कड़ी में रतनपुर तहसील में राजस्व विभाग ने एक दिवसीय शिविर लगाया जहां कुल 47 मामले सामने आए जिनमें से जाति प्रमाण पत्र और फोती नामांतरण सहित अन्य मामलों के कुल 27 प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया गया।
शिविर में आए लोगों ने बताया,कि तहसील बनने के बाद भी उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। 15 किमी का सफर तय कर जब वे मुख्यालय पहुंचते थे तब उन्हें नकल प्राप्त होता था लेकिन अब उनकी इस समस्या का समाधान कर लिया गया है और तहसील स्तर पर ही उन्हें नक्शा सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।