acn18.com हरदीबाजार/ लंबी प्रतीक्षा के बाद हरदी बाजार में तहसील और उप पंजीयक का कार्यालय भवन तैयार हो गया है। बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति के बीच विधायक ने इनका उद्घाटन किया। इस अवसर पर सुविधा मिलने से लोगों को अब पाली की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
प्रदेश सरकार के द्वारा हरदी बाजार से जुड़ी मांगे स्वीकार करने के साथ आगे संसाधन और अधोसंरचना उपलब्ध कराने का भरोसा दिया गया था। इसके अंतर्गत हरदी बाजार में तहसील भवन एवं उप पंजीयक कार्यालय का निर्माण कराया गया । क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने आयोजित कार्यक्रम में नवीन भवन का उद्घाटन किया।
उन्होंने यहां अपनी बात रखी और व्यवस्थित कार्यालय के मिलने से ग्रामीणों को लाभ मिलने का ज़िक्र किया।तहसीलदार ने बताया कि तहसील के संचालन से 59 गांव और उप पंजीयक कार्यालय की सुविधा से 104 गांव के लोग लाभान्वित होंगे।
नवीन कार्यलय भवन के उदघाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के पूर्व विधायक बोधराम कवर, कांग्रेस पदाधिकारी पुष्पेन्द्र शुक्ला, अपर कलेक्टर, एसडीएम सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी और ग्रामीण उपस्थित थे।
डॉ रमन के नाम पर वसूली: फेसबुक आईडी बनाकर मांगे 50 हजार, पूर्व मुख्यमंत्री बोले- छलावे में न आएं