acn18.com बिलासपुर। अधोसरंचना विकास कार्यो के चलते यात्रि ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल( raipur rail) के रायपुर – उरकुरा के बीच दोहराकरण रेलवे पर रोड अंडर ब्रिज नंबर 380 किलोमीटर( kilometer) 829/9-11 पर स्थित का निर्माण कार्य दिनांक 09 एवं 10 फरवरी, 2023 को रात्री 21.00 बजे से सुबह 05.50 बजे तक किया जा रहा है।
1. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को बिलासपुर ( bilaspur ) चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
2. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
3. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
4. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
5. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी
6. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
8. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस( express) 4 घंटे देरी से रवाना होगी ।
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा – साईसीडी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
दिनांक 09 फरवरी, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
13. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
14. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
15. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।
17. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।