acn18.com रतनपुर/ केन्द्र सरकार ने नेशनल हाइवे पर यात्रियों के लिए एक बेहतर सुविधा की शुरुआत की है। रायपुर अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रतनपुर के लूटेल रेस्ट स्टाॅप नामक रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है जहां एक ही स्थान पर यात्रियों के रुकने,फे्रश होने,मेडिकल,खान पान सहित सभी सुविधाएं मौजूद है। भाजपा नेताओं के द्वारा लुटेल रेस्ट स्टाॅप का लोकार्पण किया गया।
देश में राष्ट्रीय राजमार्ग का तेजी से विस्तार हो रहा है,लेकिन उसके मुकाबले यात्रियों के रुकने व अन्य सुविधाएं न के बराबर है। यही वजह है,कि केंद्र सरकार के निर्देष पर ऐसे एनएच पर यात्रियों की सुविधा के लिए सर्वसुविधायुक्त रेस्टोरेंट तैयार किए जा रहे जहां यात्रियों के लिए रुकने के साथ ही उनके फ्रेश होने,भोजन,मेडिकल,रिचार्ज सहित ईंधन की तमाम व्यवस्थाएं मौजूद हो। रायपुर अंबिकापुर हाईवे पर रतनपुर के पास ऐसा की एक रेस्टोरेंट तैयार किया गया है जिसे लुटेल रेस्ट स्टाॅप का नाम दिया गया है यहां यात्रियों को अपनी थकान मिटाने के साथ ही तमाम सुविधाएं मौजूद है। इस सर्वसुविधायुक्त रेस्टोरेंट का लोकार्पण भाजपा नेताओं की मौजूदगी में किया गया।
एनएच पर हर सौ किमी के अंतराल में ऐसे रेस्टोरेंट की व्यवस्था की जा रही है ताकी यात्रियों को अवागमन के दौरान अपनी थकान मिटाने के साथ ही हर तरह की सुविध मिल सके। जिस मंशा से सरकार ने यात्रियों के लिए यह सुविधा की शुरुआत की है वह तारीफ के काबिल है।
जासूसी गुब्बारा मार गिराए जाने पर चीन ने अमेरिका को दी धमकी, कहा- जवाब देने के अधिकार रखते हैं