acn18.com कोरबा/ अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में वार्षिक परीक्षा के लिए फार्म भरे जा रहे हैं। कोरबा के पीजी कॉलेज में कला संकाय के स्वाध्यायी विद्यार्थी इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परेशानी का सामना कर रहे हैं। समस्या की वजह सीमित काउंटर बताए जा रहे हैं।
यूनिवर्सिटी की ओर से वर्ष 2022 से इस शिक्षा सत्र के लिए वार्षिक परीक्षा की घोषणा कर दी गई है । इसी के साथ परीक्षा की तैयारी का काम भी प्रारंभ हो गया है। यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज में नियमित और स्वाध्यायी छात्रों के फॉर्म भरे जा रहे हैं। कोरबा के पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों की लाइन केवल इसलिए लगी हुई है क्योंकि यहां फॉर्म लेने के लिए सीमित काउंटर रखे गए हैं और या विकल्प काफी पेचीदा समझ में आ रहा है। विद्यार्थियों ने मांग की है कि काउंटर का विस्तार किया जाना चाहिए ताकि उन्हें घंटों यहां पर खड़े ना रहना पड़े।
कोरबा जिले के लीड कॉलेज का दर्जा यहां के पीजी कॉलेज को मिला हुआ है और इस नाते विद्यार्थी इस से बहुत सारी अपेक्षा रखते हैं। विद्यार्थियों ने अपनी समस्या के बारे में कॉलेज प्रबंधन को अवगत कराया है। देखना होगा कि समस्या का निराकरण कब तक होता है
नर्मदेश्वर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले शोभा यात्रा,श्रीविग्रह और शिखर का नगर भ्रमण