acn18.com कोरबा/ अपराध नियंत्रण के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में व्यवस्था की बेहतरी के लिए पुलिस काम कर रही है। कॉम्बिंग गश्त कर सीएसईबी पुलिस ने संदेश देने का प्रयास किया गया की सभी क्षेत्रों पर उसकी नजर बनी हुई है और वह सभी क्षेत्रों में पहुंचेगी।
बुधवारी बस्ती और बाजार में हुई कॉम्बिंग गश्त,अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस कर रही काम…देखिए वीडियो pic.twitter.com/5moOYHbHME
— acn18.com (@acn18news) February 2, 2023
पुलिस ने तय किया है कि किसी भी तरह से अपराधिक तत्वों को सिर उठाने का मौका बिल्कुल नहीं दिया जाएगा और उन्हें हतोत्साहित करने के लिए कोशिश जारी रहेगी। सीएसईबी चौकी पुलिस ने इसी कड़ी में अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति के साथ यह बताने का प्रयास किया कि अच्छे लोगों को सुरक्षा देने की दिशा में पुलिस की कोशिश जारी रहेगी। बुधवारी बस्ती और बाजार क्षेत्र में पुलिस की कॉम्बिंग गश्त इसी उद्देश्य से हुई। पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि अपराधिक तत्वों को ठिकाने लगाने के लिए हर संभव काम किया जाएगा।
इससे पहले विभिन्न मामलों में पकड़े गए अपराधी तत्वों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने उनका सार्वजनिक जुलूस निकाला। इसके साथ जनता को संदेश दिया गया कि किसी भी तरह के अपराध से जुड़े तत्वों के साथ सहानुभूति नहीं होगी बल्कि हर हाल में सख्ती दिखाई जाएगी।