acn18.com दीपका / कोरबा के दीपका थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। सक्ती नगर स्थित एसईसीएल के सर्ब ऑर्डिनेट इंजीनियर के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकदी रकम और सोने के जेवरात समेत दस लाख से अधिक के समान पर हाथ साफ कर दिया। रात की ड्युटी समाप्त कर इंजीनियर जब अपने घर पहुंचा तब चोरी की जानकारी मिली। चोरी की इस घटना को सुलझाने में पुलिस डाॅग स्काॅड का सहारा ले रही है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
दीपका थानांतर्गत शक्ती नगर स्थित एसईसीएल के सब इंजीनियरत के सूने मकान में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपयों की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। बीती रात सामने आई इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिती निर्मित है। बताया जा रहा है,कि एसईसीएल में सब ऑर्डिनेट इंजीनियर के रुप में पदस्थ विजय मिश्रा सुबह जब घर लौटे तब उन्होंने देखा,कि घर का ताला जहां टूटा हुआ है वहीं अंदर के सभी कमरों के सामान बिखरे पड़े थे और अलमारी टूटा हुआ था। प्रार्थी ने बताया,कि चोरी की इस घटना में वास्तव में कितने का का माल पार हुआ है इस बात का स्पष्ट आंकलन वहीं भी नहीं लगा पा रहा है क्योंकि उसकी पत्नी शादी समारोह में शामिल होने के लिए बैंगलोर गई है और उस ही सभी सामानों की जानकारी है। पत्नी वापस आने के बाद ही चोरी का सही आंकड़ा सामने आ सकेगा।
चोरी के इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। चोरों का सुराग लगाने के लिए डाॅग स्काॅड का सहारा लिया जा रहा है। चोरों के संबंध में जानकारी देते हुए विजय मिश्रा ने बताया,कि उनके पड़ोसियों ने रात डेढ़ से दो बजे के बीच कुछ असमाजिक तत्वों को क्षेत्र में विचरण करते हुए देखा था साथ ही रात में ताला तोड़ने की आवाज भी सुनी थी।
एसईसील सब आॅर्डिनेट इंजीनियर के घर हुई चोरी में चोरों ने केवल सोने के जेवरातों की ही चोरी की है जबकि चांदी और आर्टीफीशियल जेवरातों को चोर मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। कहा जा रहा है,कि चोरी के इस मामले में पुलिस ने केवल पांच से 6 लाख रुपयों के सामानों की चोरी होने का अपराध कायम किया है लेकिन प्रार्थी के बयानों पर गौर फरमाए तो चोरी का आंकड़ा काफी अधिक है। ऐसे में चोरी के इस मामले में कुछ न कुछ गड़बड़ जरुर है। बहरहाल पुलिस की जांच शुरु हो गई है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।