spot_img

भाजपा जिला पदाधिकारियों की बैठक छुरी में हुई संपन्न 

Must Read

Acn18.com कोरबा / भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा के जिला पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं संयोजक एवं जिले में निवासरत प्रदेश टीम के पदाधिकारियों सदस्यों एवं भाजपा मंडल अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज छुरी में आयोजित की गई ।

- Advertisement -

बैठक के प्रारंभ में उद्बोधन देते हुए जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने जिले का वृत्त रखा । तत्पश्चात जिले के संगठन सह प्रभारी श्री गोपाल साहू ने अपेक्षित सदस्यों की उपस्थिति ली एवं विगत दिनों हुए कामकाज की समीक्षा की ।

जिला पदाधिकारियों की बैठक में आज मुख्य रूप से जिले के नवनियुक्त संगठन प्रभारी एवं मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्री श्याम बिहारी जयसवाल उपस्थित रहे ।

श्री जयसवाल ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को कहा कि विगत दिनों केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा है तथा जिले के चारों विधानसभा सीट के साथ-साथ कोरबा लोकसभा के 8 विधानसभाओं में इसका अनुकूल प्रभाव पड़ेगा । उन्होंने आगे कहा कोरबा लोकसभा क्षेत्र के आम जनमानस में भाजपा के प्रति एक सकारात्मक विचार है । जरूरत है कि भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सामान्य जनता तक पहुंचे । उन्होंने जिले के सभी मंडलों की मंडलवार समीक्षा की एवं आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से जुट जाने को कहा । जिला पदाधिकारियों की बैठक के बाद जिले के कोर कमेटी की बैठक भी हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।

आज की इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन लाल देवांगन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायगढ़ जिले के संगठन सह प्रभारी श्री विकास महतो, पूर्व महापौर श्री जोगेश लांबा, श्री अशोक चावलानी, श्री रामदयाल उइके, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पवन गर्ग, श्री नवीन पटेल, जिले के महामंत्री श्री संतोष देवांगन, श्री टिकेश्वर राठिया, उपाध्यक्ष डॉ आलोक सिंह, आकाश सक्सेना, उमा भारती सराफ, जिले के मंत्री श्री नरेश टंडन, श्री संजय शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मनोज शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री विकास झा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया, अनुसूचित जाति मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रीमती सुनीता पाटले, जिला मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, सह प्रभारी पवन सिन्हा आईटी सेल संयोजक नवदीप नंदा, सोशल मीडिया संयोजक अजय चंद्रा, सहित अन्य मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं संयोजक तथा भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडलों के अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अपनी चिकित्सा से राहत प्रदान करने के पुनीत कार्य की तुलना किसी और सेवा से नहीं की जा सकती: विधायक प्रेमचंद पटेलएनकेएच, मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल,...

acn18.com/ कोरबा। सोमवार को शुभ घड़ी में कोरबा जिलावासियों को बेहतर और महानगरीय तर्ज पर उपचार सुविधा उपलब्ध करा रहे...

More Articles Like This

- Advertisement -