acn18.com कोरबा /दांतो को सुरक्षित रखना है, रात को ब्रश करके सोना है—- यह अभियान कोरबा जिले में जारी है। जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रामपुर क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों के विद्यालय में स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। यहां पर इशारों में बच्चों को समझाया गया की ब्रश करने का खास महत्व है।
कोरबा के डेंटल सर्जन सरफराज खान के द्वारा नए वर्ष के उपलक्ष में अभियान की शुरुआत की गई है। कई सामाजिक संगठन इस अभियान से जुड़े हुए हैं। लगातार विभिन्न विद्यालयों और अन्य संस्थाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों युवाओं कर्मचारियों और नागरिकों को दांतों की सुरक्षा के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इस कड़ी में दिव्य ज्योति विद्यालय पहुंचकर वहां के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विद्यालय की शिक्षिकाओं ने विशेष प्रणाली से बच्चों का मार्गदर्शन किया।
सामाजिक कार्यकर्ता भगवती अग्रवाल और इनरव्हील सोसाइटी की चेयरमैन रीता क्षेत्रपाल ने बताया कि विगत कई वर्षों से शिक्षण क्षेत्र में काम किया जा रहा है। हाल में ही बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कोरबा जिले में अच्छा अभियान शुरू हुआ है। इससे कुल मिलाकर हितग्राहियों को लाभ होगा।
जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत डॉक्टर सरफराज खान और उनकी टीम के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसका लाभ यहां के अधिकारियों और कर्मियों ने लिया।
7 जनवरी तक इस अभियान को संचालित करने की योजना बनाई गई है। लोगों की रूचि और उत्साह के आधार पर इस प्रकार के कार्यक्रमों को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
गृह मंत्री अमित शाह की सभा कल, पंचवटी में मीटिंग,अवांछित तत्वों को रोकने पुलिस ने की नाकाबंदी