spot_img

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित छात्र ने की खुदकुशी, 2 वर्ष में लाखों रुपए खर्च हुए, खेत रखना पड़ा गिरवी

Must Read

acn18.com करतला/नवापारा गाव में 10वी कक्षा के छात्र ने बीमारी से तंग आकर जान दे दी। पिछले 2 वर्ष से पीड़ित के साथ ही परिजन परेशान थे। छात्र के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना के बाद पुलिस को अवगत कराया गया। कोरबा में शव का पोस्टमार्टम घर आने के बाद आगे कार्रवाई की जा रही है ।

- Advertisement -

करतला पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले नवापारा गांव में सुरेश पटेल की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। अपने घर के नजदीक एक स्थान पर उसे मृत स्थिति में पाया गया। भोजन करने के बाद वह सोने के लिए दूसरे मकान जा रहा था। उसके भाई सुनील ने बताया कि कुछ घंटे बाद पिता वहां पहुंचे तब उन्होंने यह तस्वीर देंखि। बताया गया कि मृतक ब्रेन ट्यूमर का रोगी था और 2 वर्ष से उपचार पर कई लाखों रुपए खर्च हुए । इसी के साथ जमीन बेचनी पड़ी और गिरवी रखना पड़ा। शायद सुरेश इसे लेकर भी चिंतित रहा होगा।

कई तरह की बीमारियां लोगों को शारीरिक और मानसिक के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी तोड़ देती हैं। एक तो व्यक्ति बीमारी से होने वाली पीड़ा से परेशान होता है और जब वह देखता है कि उसकी बीमारी पर घर की संपत्ति बिक रही हैं और लोग परेशान हो रहे हैं, तो समस्या और बढ़ जाती है। मनोचिंतक मानते हैं कि इस प्रकार की स्थिति पीड़ित पक्ष के लिए अवसाद का कारण बन जाती है और फिर वह आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।

काम के दौरान चक्कर आने के कुछ देर बाद महिला की मौत,परिजनों ने जताया संदेह, पुलिस कर रही जांच

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -