spot_img

अपात्रों को चारा देने के बहाने घोटाला,जांच के दौरान तथ्य उजागर, कार्रवाई की प्रतीक्षा

Must Read

acn18.com सूरजपुर /सूरजपुर जिले में अब चारा घोटाला जैसा मामला सामने आया है । सूरजपुर के सोनपुर सहकारी समिति ने 200 से अधिक किसानों से चारा के नाम पर ऋण देने के एवज में 2 करोड़ से अधिक की राशि का घोटाला किया है जिसकी शिकायत किसानों ने कलेक्टर से की है । जांच में घोटाला होना साबित भी हो गया है।

- Advertisement -

सूरजपुर जिले के सोनपुर सहकारी समिति में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने वाले ऋण में बड़ा घोटाला सामने आया है। यहां सहकारी समिति के प्रबंधक ने किसानों से उनके दुधारू पशुओं को बेहतर चारा उपलब्ध कराने के नाम पर ऋण देने के लिए आवेदन मंगाया था इसलिए सैकड़ों की संख्या में किसानों ने यह सोचकर आवेदन किया कि उनके मवेशियों को बेहतर चारा उपलब्ध हो सकेगा और दूध की मात्रा बढ़ेगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी किसानों के आवेदन पर समिति प्रबंधक ने कूट रचित दस्तावेज से लोन स्वीकृत तो कर दिया लेकिन उन्हें नहीं मिला जो वास्तव में इसके हकदार थे, जबकि बैंक प्रबंधन और दलालों के द्वारा कुछ फर्जी दस्तावेजों के साथ गलत तरीके से लोन निकासी कर लिया गया था, किसानों की माने तो उन्होंने ऋण के लिए आवेदन तो दिया लेकिन उन्हें राशि नहीं मिली और बाद में यह पता चला की प्रबंधन ने राशि उन लोगों को दी है जिनके पास ना तो मवेशी हैं और अगर मवेशी है भी तो वह दुधारू नहीं है जिसकी शिकायत किसानों ने सूरजपुर कलेक्टर से की थी।

मामले की शिकायत मिलने पर प्रशासन ने एक एक घर में जांच की गई जहां पाया गया कि जो पशुधन योजना से मवेशियों को चारा उपलब्ध कराने के नाम पर ऋण दिया गया, वह हितग्राही पात्र नहीं थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि जिन किसानों को चारा के नाम पर ऋण दिया गया उनके यहां दुधारू मवेशी भी नहीं थे,और जहां थे उनकी संख्या कम थी। सोनपुर समिति में चारा घोटाला हुआ है और करवाई की जाएगी।

कलेक्टर के द्वारा बनाए जांच दल ने यह स्वीकार किया है कि सोनपुर में चारा के नाम पर करोड़ों का घोटाला हुआ है अंतिम जांच रिपोर्ट आने की देरी है। देखने वाली बात होगी जांच में फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

शादीशुदा प्रेमिका की बेरहमी से हत्या:दूसरे लोगों से अवैध संबंधों का शक करता था प्रेमी; डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर उतारा मौत के घाट

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा*

Acn18.com मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अब ट्रेन से भी प्रदेश के विविध क्षेत्रों का दौरा करेंगे। यह निर्णय...

More Articles Like This

- Advertisement -