acn18.com हरदीबाजार /हरदीबाजार चौकी क्षेत्र में बीती शाम हुए जबरदस्त सड़क हादसे में सायकल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। सरईश्रृंगार चैक पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने ड्युटी से लौट स्कूल की एक भृत्य को अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसका अंत हो गया। घटना के बाइ आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मृतक के परिजनों को मौके पर ही जब मुआयजे के तौर पर सहायता राशि दी गई तब जाकर लोगों का प्रदर्शन समाप्त हुआ।
दिसंबर का महिना लगते ही कोरबा में सड़क हादसे के दौरान लोगों की मौत होने का सिलसिला शुरु हो गया जिसका दौर जारी है। बीती शाम हरदीबाजार चैकी क्षेत्र के सरईश्रृंगार चौक पर जबरस्त हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सायकल सवार एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिय जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम टीकाराम पटेल है,जो सरईश्रृंगार का निवासी है और बम्हनीकोना के सरकारी स्कूल मे भृत्य के रुप में पदस्थ है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह घर लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग पंचनामा की कार्रवाई कर लाश को पीएम के लिए रवाना करवाया।
हादसे में भृत्य की मौत के बाद लोगों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा। सरपंच के नेतृत्व में लोगों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। घंटो तक लोगों का प्रदर्शन चला। तहसीलदार और चैकी प्रभारी लोगों को समझाते रहे लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। अंत में मुआवजे के रुप में 40 हजार रुपये की सहायता राशि मुहैया कराई गई तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ।
कोरबा का हरदीबाजार क्षेत्र हादसों का पर्याय वाला क्षेत्र बन चुका है जहां जरा सी असावधानी जान पर बन आती है। सड़क की बदहाली के कारण भी यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं,लिहाजा लोगों को सावधान होकर सड़क पर चलने की जरुरत है ताकी किसी भी तरह के हादशों की आशंका को रोका जा सके।
ट्रेलर की ठोकर से सायकल सवार की मौत ,हरदीबाजार के सरईश्रृंगार चौक की घटना ,आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम pic.twitter.com/v4r6JEGING
— acn18.com (@acn18news) December 13, 2022