spot_img

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को सौंपी दूसरी वंदे भारत, मेट्रो के दूसरे फेज का किया शिलान्यास

Must Read

acn18.com मुंबई/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अलग-अलग परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए महाराष्ट्र पहुंच गए। पीएम सुबह ही नागपुर पहुंच गए, जहां उन्होंने नागपुर से बिलासपुर के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने नागपुर मेट्रो के पहले चरण का उद्घाटन किया। पीएम इस दौरान बच्चों से बातचीत करते भी दिखे। कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी, सीएम एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. उन्होंने मेट्रो में स्कूली छात्रों के साथ सफर भी किया।

- Advertisement -

पीएम इसके बाद नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण की आधारशिला रखी। साथ ही विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

पीएम मोदी आज ही नागपुर-मुंबई के बीच बन रहे समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। कुल 701 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का नागपुर से मुंबई तक 520 किमी का पहला चरण तैयार हो चुका है। 55,000 करोड़ की लागत से बन रहा यह एक्सप्रेसवे महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। एक्सप्रेसवे आसपास के 14 अन्य जिलों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेगा, जिससे विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के क्षेत्रों सहित राज्य के लगभग 24 जिलों के विकास में मदद मिलेगी।

छत्तीसगढ़ः ट्रेन से कटकर बम स्क्वायड के जवान की मौत, सर्चिंग के दौरान धड़धड़ाते हुए कॉन्स्टेबल के ऊपर से निकली, ट्रैक पर बिखरे शव के टुकड़े

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बहन का सुहाग उजाड़ दिया शराबी भाई ने,शराब के नशे में साला बहनोई में हुआ था विवाद,मृतक की पत्नी होमगार्ड में सिपाही

Acn18.com/होमगार्ड कोरबा में पदस्थ महिला सिपाही के पति के हत्यारे को सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर...

More Articles Like This

- Advertisement -