acn18.com कोरबा/कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत छुरी मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। तीन अन्य घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उपचार जारी है।
मृतक कोतवाली थाना अंतर्गत कोरबा के सर्वमंगला रोड पटेलपारा निवासी लक्ष्मी पटेल है जिसकी उम्र 47 वर्ष है जो मैकेनिक का काम करता था वाहन में खराबी आने की वजह सुधार कार्य के लिए वाहन मालिक के सुपरवाइजर बालको निवासी संतोष पैकरा 39 वर्ष के साथ मनेन्द्रगढ़ गया था। वहां से काम करने के बाद बाइक में दोनों क्रमांक सीजी 12 बीएफ 3344 वापस लौट रहे थे। रात 10 बजे छुरी के समीप कोरबा से कटघोरा जा रही कार क्रमांक सीजी 22-9265 के सत्यप्रकाश नायक तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करते हुए बाइक को ठोकर मार दी। घटना में लक्ष्मी पटेल की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार सुपरवाइजर घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी,उसने लक्ष्मी पटेल के बाइक को ठोकर मारने के बाद एक अन्य बाइक क्रमांक सीजी 12 एएन 4076 को भी ठोकर मारा। इस बाइक में छुरी निवासी 12 वीं का छात्र चंदन अपने दोस्त सुमन कुमार केंवट निवासी सलोरा के साथ एनटीपीसी जा रहा था, उसे भी छुरी सबस्टेशन के पास ठोकर दिया। घटना में दोनों रोड किनारे गढ्ढे में गिर पडे और चंदन के सिर, चेहरे तथा सुमन के बांये कान के पास चोट लगा। एक्सीडेंट के बाद कार का पहिया फट गया, इस कारण कार चालक को राहगीर लोग पकड लिया और डायल 112 पुलिस को सूचना दिए।
कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गए थे जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया वही कार चालक को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है