acn18.com सक्ती/एनटीपीसी कोरबा में नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 70 हजार रुपयों की ठगी करने के मामले में सक्ती पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती का नाम इशिता सहिस है जिसने उमेशा सागर नामक युवक को अपने झांसे में लिया था। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया।
सक्ती जिले के ग्राम डिक्सी में रहने वाला उमेश सागर कभी सपने में भी नहीं सोचा था जिस नौकरी को पाने के लिए उसने एक युवती को लाखों रुपए दिए वही युवती उसे धोखा देगी। ठगी का शिकार होने के बाद युवक ने पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही आरोपित युवती को गिरफ्तार कर लिया। जांजगीर जिले के ग्राम लछनपुर में रहने वाली इशिता सहीस ने उमेश सागर को झांसे में लिया और एनटीपीसी कोरबा में इलेक्ट्रीश्यिन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 70 हजार रुपए ऐंठ लिए। पैसे लेने के बाद भी जब युवक की नौकरी नहीं लगी तब उसने रुपए वासप करने की मांग की लेकिन युवती ने पैसे नहीं दिए जिसके बाद पूरा मामला पुलिस के पास पहुंच गया।
पूछताछ के दौरान आरोपित युवती ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।