Acn18.comमहासमुंद /महासमुंद जिले के बिरकोनी उपार्जन केंद्र में किसानों से खरीदी गई धान के बाद उठाव के काम में प्राथमिक स्तर पर गड़बड़ी करने की सूचनाएं प्राप्त हो रही है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर खाद्य विभाग में कार्रवाई करने की बात कही है। जबकि समिति प्रबंधक का कहना है कि व्यवस्थागत कारणों से परिवर्तन करना पड़ा। 1 नवंबर से प्रदेश में धान उपार्जन का काम जारी है जो जनवरी अंतिम तक चलेगा। समर्थन मूल्य पर किसानों से उनके द्वारा उत्पादित धान की खरीदी की जानी है। महासमुंद जिले में बिरकोनी उपार्जन केंद्र के द्वारा प्राप्त किए गए धान को मिलर्स के पास भेजे जाने की प्रक्रिया में गड़बड़ी होने पर इसकी सूचना आम हुई और विभाग ने एक वाहन को पकड़ लिया। इस मसले पर समिति प्रबंधक कुसुमलता निषाद ने बताया कि दो अलग-अलग DO कांटे गए थे। तकनीकी रूप से इसमें खामी हुई लेकिन व्यवस्थागत कारणों से यह उचित था। दूसरी ओर खाद विभाग ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। जिला खाद्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि जिस धान के लिए d..o. काटा गया था उसके स्थान पर वाहन में दूसरी श्रेणी का धान मिला है। 3 धन उपार्जन और संबंधित प्रक्रियाएं बेहतर तरीके से संचालित है इसके लिए कई प्रकार के नियमों सरकार ने बनाए हैं और लगातार निगरानी भी कराई जा रही है इसके बावजूद कुछ इलाकों में मनमानी किए जाने की खबरें प्राप्त हो रही हैं
More Articles Like This
- Advertisement -