acn18.com कोरबा/रोजगार और अन्य कारणों से कोरबा में प्रवासियों की बड़ी संख्या मौजूद है। विभिन्न क्षेत्रों में किराए पर रहने वाले ऐसे लोगों का सत्यापन पुलिस कर रही है। पुलिस ने एक पखवाड़ा तक अभियान चलाया और प्रतिदिन औसतन 666 लोगों के बारे में जानकारी हासिल की।
अपराध नियंत्रण को लेकर कोरबा क्षेत्र में कई प्रकार के काम किए जा रहे हैं । इसके अंतर्गत कामकाजी लोगों सहित किरायेदारों का सत्यापन किया जा रहा है। अब तक की स्थिति में 10,000 से ज्यादा लोगों का सत्यापन पुलिस ने किया है। बताया गया कि इस अभियान के अंतर्गत 100 से अधिक लोगों को संदिग्ध स्थिति में पाया गया और आवश्यक कार्रवाई की गई।
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कोशिश अपराध नियंत्रण करने के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा को लेकर है। इसलिए लगातार इस बारे में सभी इलाकों को जानकारी दी जा रही है।
शबरी एंपोरियम के बगल से निगम ने हटाई कुछ दुकानें,गर्ल्स कॉलेज के आसपास गतिविधियां जारी