acn18.com कोरबा/हरदी बाजार के दर्राखांचा इलाके में एक सांड अपनी हरकतों के कारण परेशानी का कारण बना हुआ है। किसी को भी देखने के साथ बढ़ाने और हमला करने की उसकी प्रवृत्ति सिरदर्द बनी हुई है। लोग चाहते हैं कि पशुपालन विभाग इस बीमारी का उपचार करें।
हरदी बाजार के एक मोहल्ले में पिछले काफी दिनों से यह सांड कुल मिलाकर समस्या मूलक बना हुआ है जिसने ना केवल इंसानों को बल्कि आसपास के जीव जंतुओं को भारी परेशान कर रखा है। स्थिति ऐसी हो गई है कि लोग इसके डर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। और तो और जानवरों का भी कुछ यही हाल है। फिर भी जोखिम लेते हुए लोगों का समूह इसे यहां से हटाने के लिए मशक्कत करने से पीछे नहीं रहता।
इस इलाके के एक रहवासी ने बताया कि हर कोई समस्या का सामना कर रहा है। यहां पर कब क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए इस भय को दूर किया जाना चाहिए।
शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की समस्याएं यहां वहां देखी जा सकते हैं जिनके चलते हर कोई परेशान हो रहा है। समस्याओं का अंतिम समाधान क्या हो सकता है, इस बारे में अब तक ना तो योजना बनी है और ना ही उस पर काम हुआ है। ऐसे में स्वाभाविक है कि जब तक समस्याएं रहेंगी, लोग परेशान होते रहेंगे।