spot_img

बीकानेर-कोरबा ट्रेन की मांग:उत्तर पश्चिम रेलवे की क्षेत्रिय समिति की बैठक में भी उठा चुके हैं मुद्दा, छग-जयपुर के सांसद, विधायक व 3 मेंबर्स का समर्थन

Must Read

acn18.com कोरबा/श्री खाटू श्याम जी के नाम से बीकानेर-कोेरबा-बीकानेर नई ट्रेन को लेकर लंबे समय से रेल संघर्ष समिति कोरबा द्वारा मांग की जा रही है। इस मांग को छत्तीसगढ़ ही नहीं राजस्थान के जनप्रतिनिधियों का भी समर्थन मिल रहा है।

- Advertisement -

इतना ही नहीं हाल ही में जयपुर में आयोजित हुई उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में जेडआरयूसीसी मेंबर्स ने भी समर्थन किया है। साथ ही इस ट्रेन को जल्द शुरू करने के प्रक्रिया पर काम करने उत्तर पश्चिम जोन, जयपुर के जीएम से मांग की गई है। बीकानेर-कोरबा-बीकानेर नई ट्रेन चलाने की मांग को लेकर रेल संघर्ष समिति के संयोजक रामकिशन अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों का समर्थन पत्र लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात की थी।

मांग को समर्थन देने वाले दो सांसदों में कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत, बीकानेर के सांसद व केन्द्र सरकार में संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ आमेर विधायक व राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, रतनगढ़ के विधायक अभिनेष महर्षि, अकलतरा विधायक सौरभ सिंह और बीकानेर से जेडआरयूसीसी मेंबर नरेश मित्तल, मंडी डवाली हरियाणा से मेंबर सुरेश मित्तल, गोहाना सोनीपत हरियाणा के बलवान जांगड़ा, गुरुग्राम से मेंबर निशा शर्मा शामिल हैं।

नरेश मित्तल ने बीकानेर-कोरबा-बीकानेर नई ट्रेन को चलाने की मांग जयपुर में आयोजित हुई। 20वीं जेडआरयूसीसी की बैठक में उठाते हुए राजस्थान, छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश में रहने वाले प्रांत विशेष के लोगों के अलावा खाटू श्याम के भक्तों के साथ छत्तीसगढ़ के धार्मिक स्थलों तक आने जाने वालों के लिए सुविधाजनक बताया।

सांसदों के समक्ष इस मांग को रखेंगे: पूनिया
राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और आमेर विधायक को भी ज्ञापन सौंपकर नई ट्रेन चलाने में मदद करने की मांग की गई। पूनिया ने रेल संघर्ष समिति को आश्वस्त किया कि वे भी चाहते हैं कि दोनों राज्यों को जोड़ने के लिए एक नई ट्रेन कोरबा तक चले। उन्होंने कहा कि बीकानेर-कोरबा नई ट्रेन की मांग को सांसदों के समक्ष रखेंगे। साथ ही उनसे इस ट्रेन को चलाने के लिए मदद करने की मांग करेंगे।

सीपीटीएम ने कहा- जल्द करेंगे प्रयास
बीकानेर-कोरबा-बीकानेर नई ट्रेन के लिए रेल संघर्ष समिति की ओर से रामकिशन अग्रवाल, प्रसन्ना पाटस्कर के साथ बीकानेर से जेडआरयूसीसी मेंबर नरेश मित्तल ने संयुक्त रूप से तकनीकी पक्ष रखते हुए शुरू करने की मांग की। इस पर उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक (सीपीटीएम) सुनील गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही एग्जामिन कर नई ट्रेन के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाएगा।

भारत VS न्यूजीलैंड T-20:पहले बैटिंग करेगी टीम इंडिया, केन विलियमसन ने फील्डिंग चुनी

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री की पहल: स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर होगी जल्द भर्ती*

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के...

More Articles Like This

- Advertisement -