acn18.com कोरबा/ छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का पसान वन परी क्षेत्र दहशत के साए में है. कारण है हाथी के एक डेढ़ वर्षीय शावक का ग्राम बनिया में शव का मिलना. सूत्र बताते हैं कि ग्रामीणों ने हाथी के इस बच्चे को मारकर दफना दिया मामले का राजफ़ास होने पर वन विभाग की टीम डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंच गई है. पशु चिकित्सकों की टीम को बुला लिया गया है पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.
उधर शावक के मरने के पश्चात क्षेत्र में मौजूद हाथियों का दल भारी गुस्से में है हाथियों द्वारा क्षेत्र में उत्पात जारी है. वन परिक्षेत्र में ग्रामीण और मवेशी क्रोधित हाथियों की चपेट में आ रहे हैं. एक ग्रामीण और कुछ मवेशी मौत के घाट उतारे जा चुके हैं.हाथियों के हमले में मारे गए मृतक पीतांबर सिंह के परिजन और मवेशियों के पालनहार समेत क्षेत्र के ग्रामीणों ने दुख और दहशत व्याप्त है.वन विभाग के कर्मी हाथियों की निगरानी में जुटे हुए हैं