acn18.com जांजगीर /प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक निर्माण विभाग के उन अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं जिन्होंने जांजगीर जिले के नगर पंचायत खरौद में नवनिर्मित स्कूल भवन के निर्माण भी भ्रष्टाचार किया था। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने सीएम से शिकायत की थी जिसके बाद सीएम ने कलेक्टर को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जांजगीर जिले में लोक निर्माण विभाग के उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिरनी तय मानी जा रही है,जिन्होंने स्कूल भवन के निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार किया था। नगर पंचायत खरौद में 74 लाख रुपयों की लागत से स्कूल भवन का निर्माण शुरु तो किया गया लेकिन पूरा नहीं हो सका। स्कूल भवन पिछले चार सालों से अपनी पूर्णता की बांट जोह रहा है जिसके कारण पूरा भवन जर्जर हो चुका है। इस मुद्दे को लेकर जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री की पे्रस वार्ता में उठाया जिसके बाद सीएम ने कलेक्टर को जांच कर ममाले में जरुरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
लोक निर्माण विभाग में हुए भ्रष्टाचार की इस खबर को क्षेत्र के पत्रकारों ने प्रमुखता से उठाया था लेकिन प्रशासन ने इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं की थी। लेकिन अब जिस तरह से सीएम ने इस मामले में गंभीरता दिखाई है उससे लग रहा है,कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई हो सकती है।
जांजगीर:घर पर रखा था चोरी का डीजल ,पुलिस ने छापा मारकर जप्त किया