acn18.comकोरबा। न्यू कोरबा हॉस्पिटल अपनी स्थापना की आठवीं वर्षगांठ मना रहा है। 15 अक्टूबर को स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम किए जाएंगे। इससे पहले एनकेएच ग्रुप के द्वारा 11 अक्टूबर से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है। एनकेएच ग्रुप और इसके शाखाओं के द्वारा विभिन्न खेल खेलाए जा रहे हैं जिनमें एनकेएच कोरबा, जमनीपाली, चांपा व बालको सहित एनकेएच मेडजोन, एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर (एडीसी) के स्टाफ बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। क्रिकेट, वॉलीबॉल, खोखो, कैरम, चेस, बैडमिंटन आदि जैसे खेलों में एनकेएच ग्रुप के स्टाफ बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए खेल का रोमांच बरकरार रखे हुए हैं। इनकी खेल प्रतिभा को देखने खेलप्रेमी भी पहुंच रहे हैं। एनकेएच ग्रुप के डायरेक्टर डॉ. शोभराज चंदानी के मार्गदर्शन में सभी आयोजन कराए जा रहे हैं। डॉ चंदानी ने बताया कि एनकेएच ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल के स्टाफ आठवीं वर्षगांठ मनाने के लिए खासा उत्साहित हैं। इन 8 वर्षों में एनकेएच ने चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किए हैं। मरीजों की पूर्ण सेवाभाव से देखभाल करने के साथ ही उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार व लाभ देने के लिए एनकेएच ग्रुप संकल्पित है। लोगों के बढ़ते विश्वास ने एनकेएच ग्रुप आफ हॉस्पिटल्स को नई ऊंचाइयां दी है । खुद को फिट रखने व सभी एनकेएच परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहन देने तथा उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह का आयोजन साल में एक बार किया जाता है। क्रिकेट प्रतियोगिता में एनकेएच कोरबा की टीम को शिकस्त देकर एनकेएच चांपा की टीम ने खिताब जीता है ।