acn18.com सक्ती/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत सक्ती जिले के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। जहां कांशीगढ़ पहुंच जहां उनका स्वागत राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बिलासपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, आईजी रतनलाल डांगी, सक्ती जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने शॉल भेंटकर और फूल माला पहनाकर किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथ मिलाकर सबका अभिवादन स्वीकार किया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांशीगढ़ में मां चंद्रहासिनी देवी के मंदिर पहुंचे और यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आम का पौधा भी लगाया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात को संबोधित करते हुए कहा कि हम जो भी योजनाएं बनाते हैं, उसका जमीनी क्रियान्वयन देखने के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ आपके बीच आया हूं। उन्होंने कहा कि हमने सरकार बनने के बाद सबसे पहले ऋण माफी का फैसला लिया। किसानों के हित में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिवाली के पहले 17 अक्टूबर को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की तीसरी किस्त आ जाएगी। त्योहार मनाने और धान की कटाई के लिए पैसे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक दो किस्त मिल चुके हैं। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में किसान नंद कुमार नायक ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके पास ढाई एकड़ खेत है। उसने 50 हजार का लोन लिया था, जो सरकार ने माफ कर दिया है। नंद कुमार ने बताया कि पिताजी का भी ढाई लाख का लोन माफ हुआ है। किसान ने बताया कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत मिले पैसों से उसने टीवी और बाइक खरीदी है। साथ ही पत्नी के लिए गहने, बच्ची के लिए कपड़े और साइकिल भी खरीदी है। किसान ने सीएम भूपेश बघेल को इसके लिए धन्यवाद दिया।
इधर ग्रामीणों की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अब अगले मंगलवार से कांशीगढ़ में हाट बाजार क्लीनिक लगेगा। जिसमें लोग अपना इलाज करा सकेंगे। उन्होंने इसके लिए कलेक्टर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना को जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। हाट बाजार क्लीनिक लगने से लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी और अपना रुटीन चेकअप वे वहीं करा पाएंगे।
ग्राम कांशीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की कई घोषणाएं
- ग्राम कांशीगढ़ में मिडिल स्कूल भवन का निर्माण
- ग्राम कांशीगढ़, ग्राम दतौद, ग्राम मलनी में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैजेपुर में ट्रॉमा सेंटर निर्माण
- जैजेपुर में कृषि गोदाम भवन निर्माण
- जैजैपुर में पशु चिकित्सालय भवन और उसका अहाता निर्माण
- ग्राम बेलकर्री में आंगनबाड़ी भवन निर्माण
- ग्राम अकलसरा से केकराघाट सीसी रोड निर्माण
- ग्राम पेंड्री और कचंदा में पशु औषधालय का निर्माण
- ग्राम भोथिया में मनकादाई मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण
कांशीगढ़ के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात के लिए जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ही मालखरौदा विकासखंड के ग्राम छपोरा पहुंचकर लोगों के साथ मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। वहीं सरकारी योजनाओं से लोगों को क्या लाभ मिला है, ये भी लोगों ने बताया।
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कांशीगढ़ में माँ चंद्रहासिनी देवी मंदिर पहुंचे