acn18.com कोरबा/सोशल साइट पर लोगों को कई विषयों की जानकारी मिलती है। सामग्री अपलोड करने का काम भी लोगों की ओर से होता है। इसमें कई चीजें ऐसी होती हैं जिनका दुरुपयोग किया जाता है और फिर इसी के जरिए अपराध भी होते हैं। मानिकपुर पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एक स्थान से बिना चाबी के दुपहिया पार कर दी और उसे काफी समय तक उपयोग में लाया।
अपराध नियंत्रण के लिए तमाम तरह की कोशिश पुलिस के द्वारा की जा रही है और अपराधिक तत्वों को हतोत्साहित किया जा रहा है। इसके बावजूद विभिन्न क्षेत्रों में अपराध का सिलसिला जारी है। कोरबा क्षेत्र में औचक जांच के दौरान मानिकपुर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा जो बाइक पर सवार थे। बाइक की स्थिति देखने पर पुलिस को संदेह हुआ और इस बारे में पूछताछ की गई। युवकों ने बताया कि गाड़ी जांजगीर-चांपा जिले की पासिंग है और उसे एक स्थान से पार किया गया था।
इस मामले में पकड़ा गया एक आरोपी मध्यप्रदेश के शहडोल और दूसरा शक्ति जिले का रहने वाला है। पूछताछ में जानकारी मिली की दुपहिया में चाबी नहीं थी। यूट्यूब के वीडियो से चोरों ने जानकारी हासिल की थी कि गाड़ी को डायरेक्ट चालू कैसे किया जाता है।
दुपहिया की चोरी करने और उसका अनाधिकृत उपयोग करने के मामले में पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को ऐसा लगता है कि इन लोगों ने पहली बार इस तरह का कारनामा किया है। किसी की धाराओं के अंतर्गत इनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है