acn18.com भानुप्रतापपुर/कांकेर। आरक्षण को लेकर हाइकोर्ट के फैसले के बाद आदिवासी समाज अब सड़क पर उतरकर आवाज उठा रहा है. आज बीजापुर, कांकेर क्षेत्र में आदिवासी समाज का महाबंद पूरी तरह से सफल दिखाई दे रहा. क्षेत्र में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद है. आवश्यक वस्तुओं जैसे पेट्रोल, मेडिकल व दूध विक्रय को बंद से अलग रखा गया है.
आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले को लेकर आज भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, दुर्गुकोंदल सहित अन्य विकासखंड मुख्यालय में आदिवासी समाज रैली निकालकर प्रदर्शन करेगा. क्षेत्र में सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखकर समाज को समर्थन देने की अपील की जा रही है. सर्व आदिवासी समाज 32 प्रतिशत आरक्षण के लिए अध्यादेश, आरक्षण के साथ-साथ कमजोर पेशा कानून, आदिवाजी फर्जी प्रमाणपत्रधारी पर कार्यवाही की मांग कर रहा है. आरक्षण के मुद्दे पर सर्व आदिवासी समाज बीजापुर के चारों ब्लॉक में भी चक्काजाम कर रैली निकालेंगे.
मुलायम सिंह यादव का निधन, गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस