acn18.com कोरबा /कोरबा जिले में सर्पडंश की घटना जारी है। कनबेरी गांव में पिछले रात सर्प ने घर पर सो रहे एक बच्चे को काट लिया। सुबह पीड़ित को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार शुरू होने के कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई।
कोरबा जिले में सर्पों की उपस्थिति के अनुपात में सर्पदंश की घटनाएं भी उतनी ही तेजी से हो रही है और आए दिन ऐसी घटनाओं में लोग मारे जा रहे हैं। कनबेरी गांव में 11 वर्षीय बालक के साथ भी ऐसा ही हुआ। रात में सर्प ने उसे सोते समय काट लिया। आधी रात को पीड़ित ने अपने पिता को सीने में दर्द की शिकायत की।
सुबह नया खुलासा तब हुआ जब बालक ने सर्प को पकड़ लेने की जानकारी दी। तब आनन-फानन में एंबुलेंस सूचना दी गई और पीड़ित को अस्पताल भिजवाया गया जहां पर उपचार के कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल से प्रतिवेदन मिलने पर पुलिस चौकी ने मर्ग कायम किया है। इस तरह की घटनाओं में पीड़ित पक्ष को सरकार के द्वारा क्षतिपूर्ति का भुगतान जरूर किया जा रहा है लेकिन इन सबके बावजूदपरिवार को हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती।
रायपुर : राजस्व अधिकारी अपनी कार्यशैली में लाएं बदलाव : मुख्यमंत्री श्री बघेल