acn18.com बालको / मुस्लिम समुदाय के प्रमुख प्रवर्तकों में से एक हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिवस जश्ने-ए-ईद मिलादुन्नबी का पर्व कोरबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के द्वारा शहर में जूलुस निकाला गया। कोरबा के बालको ईलाके में इस पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिला।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व मुस्लिम समुदाय द्वारा कोरबा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर के अलग अलग ईलाकों में इस समुंदाय के द्वारा जुलूस निकाला गया। बालको क्षेत्र में भी इस पर्व को लेकर मुस्लिम समाज में विशेष उत्साह देखने को मिला। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को ईद मिलाद उन-नबी का के रूप में मनाया जाता है. ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर रातभर प्राथनाएं होती हैं और जगह-जगह जुलूस भी निकाले जाते हैं. इस्लाम को मानने वाले इस दिन हजरत मोहम्मद के पवित्र वचनों को पढ़ते हैं. घरों में व मस्जिदों में कुरान पढ़ी जाती है. ईद मिलाद उन-नबी के मौके पर घर और मस्जिद को सजाया जाता है और मोहम्मद साहब के संदेशों को पढ़ा जाता है. साथ ही गरीबों में दान भी दिया जाता है. इस्लामिक धर्म के अनुसार मान्यता है कि ईद मिलाद उन-नबी के दिन दान और जकात जरूर करना चाहिए।