ACN18.COM बालोद / बालोद जिले में एक तेंदुआ शिकार करने के चक्कर में भाड़ में जा फंसा और काफी समय तक परेशान रहा। मामले की जानकारी होने पर वन विभाग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 10 घंटे की मेहनत के बाद तेंदुआ को राहत मिली और उसे फिर जंगल में छोड़ दिया गया।
बालोद जिले के डौंडी वन परिक्षेत्र स्थित ग्राम तुमड़ीसुर में जागेश्वर कोमरे के पालतू सूअर रखने वाले स्थान कोठे में एक तेंदुआ सूअर का शिकार करने पहुंचा था। जहां लगे तार में तेंदुआ फस गया। गहरी नींद में सो रहे ग्रामीण तेंदुआ की दहाड़ व सुवर की आवाज सुन कर उठे तो तार की उलझन में तेंदुआ फंसा हुआ दिखाई दिया। इस बारे में आसपास के लोगों को जानकारी दी गई। कुछ देर में उत्सुकतावश भारी संख्या में लोग देखने पहुंच गए। वन विभाग व पुलिस आनन-फानन में तत्काल मौके पर पहुंचे
डी एफ ओ आयुष जैन ने बताया कि नर तेंदुआ 5 से 8 साल के बीच का है। 60 किलो वजनी जानवर को रेस्कयू कर लिया गया है।
कई मौकों पर जंगली जानवरों के साथ इस प्रकार की घटनाएं जंगल के इलाके में हो जाती है। उदर पूर्ति के लिए शिकार की तलाश करने के चक्कर में जानवर खुद आफत में पड़ जाते हैं। ऐसी घटनाओं से आसपास के इलाके में डर पैदा होना स्वभाविक है।