acn18.com कोरिया / ट्यूलिप फूल नीदरलैंड और कश्मीर की घाटियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है। फूलों में ट्यूलिप का नाम आता है तो नीदरलैंड और कश्मीर की घाटियों का ख्याल आने लगता है लेकिन बहुत जल्द ही छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के झुमका डैम में बने आइलैंड में ट्यूलिप की महक पर्यटकों को लुभाएगी। वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च से जिले में ट्यूलिप की एक किस्म का सफल प्रयोग कर लिया है। ट्यूलिप के चार किस्म लगाए गए थे जिसमें एक में सफलता मिली है।
कोरिया जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया की आइलैंड के ढाई एकड़ के प्लाट में अभी ट्यूलिप के फूलों के साथ गेंदा और गुलाब के फूल के विभिन्न प्रजातियों के फूलों के उत्पादन की तैयारी है। वहीं आने वाले समय में व्यवसायिक उत्पादन भी जिले के ग्रामीण इलाकों में कराया जाएगा। इससे किसानों की आय बढ़ेगी।आर्थिक समृद्धि के लिए परंपरागत खेती के साथ इन फूलों की खेती बेहद फायदेमंद साबित होगी। इसके लिए केवीके व उद्यानिकी विभाग की भी मदद ली जायेगी
झुमका आइलैंड में ट्यूलिप फूल उत्पादन के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। आइलैंड में जल्द ही ट्यूलिप के फूलों की सुगंध से पर्यटक आकर्षित होंगें। यहाँ ट्यूलिप, गेंदा समेत अन्य प्रकार के फूलों की प्रजाति लगाने का प्रोजेक्ट है. आने वाले समय में यह आइलैंड फूलों से गुलजार होगा।
देखिए वीडियो : विजयदशमी पर हुई शस्त्रों की पूजा,पुलिस लाईन में हुआ आयोजन,की गई हर्ष फायरिंग