acn18.com कोरबा/ त्यौहारी सीजन शुरु होने के साथ ही कोरबा शहर में चोरों की सक्रियता भी बढ़ गई है। रामपुर चौकी अंतर्गत निहारिका में संचालित फोन केयर नामक मोबाईल दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी का प्रयास किया। दीवार की मोटाई अधिक होने के कारण चोर सफल नहीं हो सके। इस घटना के बाद एक बार फिर से पुलिस की सतर्कता पर सवालिया निशान लगता नजर आ रहा है।
शहर में देर रात तक पुलिस द्वारा गश्त करने के बाद भी चोरों के हौंसले पस्त होते नजर नहीं आ रहे। चोर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस मूक दर्शक बनी बैठी है। ऐसा ही कुछ बीती रात निहारिका मुख्य मार्ग पर हुआ जहां चोरी की एक बड़ी घटना होने से टल गई। फोन केयर नामक मोबाईल दुकान में अज्ञात चोरों ने सेंधमारी का प्रयास किया। चोर पीछे के रास्ते दीवार को तोड़ने का प्रयास किया लेकिन मोटाई अधिक होने के कारण वे अपने मंसूबों में सफल नहीं हो सके। संचालक ने बताया,कि दुकान की दीवार करीब नौ इंज मोटी है यही वजह है,कि चोरी की घटना होने से टल गई।
मुख्य मार्ग पर संचांलित दुकान में चोरी के असफल प्रयास की इस घटना से आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है,कि चोरों को किसी का डर नहीं है। चोर अगर दीवार में सेंध लगाने में कामयाब हो जाते तो संचालक को बड़ चूना लगना निश्चित था। बहरहाल चोरी नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है वहीं पुलिस को भी चैकन्ना रहने का संदेश दिया है।